About Us

नमस्कार प्रोयो दोस्तों, Storyinhindi में आपका स्वागत है, मुझे खुशी है कि आप हमारी वेबसाइट और मेरे बारे में जानने के लिए इच्छुक हैं।

स्टोरी इन हिंदी किया हे?

यह एक हिंदी से संबंधित वेबसाइट है और इसमें हिंदी भाषा में कई कहानियों का संग्रह है जैसे प्रेरक कहानियां, सफलता की कहानियां, प्रेम कहानियां, नैतिक शिक्षा कहानियां, पंचतंत्र कहानियां, बच्चों के लिए मजेदार और शैक्षिक कहानियां, गौतम बुद्ध प्रेरक कहानियां और एक विशाल डरावनी कहानियों का संग्रह. इस वेबसाइट का मेरा मुख्य उद्देश्य और लक्ष्य हर लोगों तक हिंदी कहानियों का एक बड़ा संग्रह उपलब्ध कराना है।

मैं स्वयं इन सभी कहानियों का अनुसंधान करता हूं और नई नई कहानियां उपलब्ध कराने के लिए कड़ी मेहनत करता हूं। और में हमेशा अपने पाठकों की रुचि और इच्छाओं के अनुसार सामग्री तैयार करने का प्रयास करता हूं। मैं अपनी वेबसाइट पर इंटरनेट पर हिंदी में ढेर सारा कंटेंट उपलब्ध कराने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा हूं और ये सभी काम फिलहाल मैं खुद ही करता हूं।

अब तक आपने मेरे ब्लॉग (Story in Hindi) के बारे में जाना, जिसमे आपको बताया गया है कि हमारे ब्लॉग से आप क्या -क्या पढ़ सकते हैं। लेकिन अब हम कुछ समय पीछे चलते हे और मेरे बारेमे बताते हे की में एक ब्लॉगर कैसे बना और कैसे स्टोरी इन हिंदी की स्तापना हुयी।

और हमारा ये स्टोरी इन हिंदी ब्लॉग्गिंग वेबसाइट बनाने की मकसद किया हे और इस स्टोरी इन हिंदी ब्लॉग्गिंग वेबसाइट केलिए मेरा सपना किया हे?

मेरे बारे मेँ

Debashis halderDebashis halder is the founder of a Blog story in Hindi

मेरा नाम देबाशीष हलदर हे और मैं पश्चिम बंगाल की हु। मेरा घर मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर शहर में है। मैंने 2010 में कल्याणी विश्वविद्यालय से बांग्ला ऑनर्स के साथ स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की। उसके बाद, मैंने 2011 में पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा स्थापित Berhampur computer institute से Diploma “Information Technology Application” पाठ्यक्रम पूरा किया।

और 2015 में मुर्शिदाबाद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल और इंस्ट्रूमेंट तकनीशियन में डिप्लोमा कोर्स पूरा किया। मेरी सारी पढ़ाई पश्चिम बंगाल में ही हुई। मेरा पहला जॉब Kuwait देश में Punj Lloyd Ltd Company में से शुरू किया था और मैंने आपने देश और विदेश की कई बड़ी बड़ी कंपनियों में काम किया हु। 

में अपने काम से बहुत प्यार करता हु, और में जो भी काम करता हु बो ईमानदारी और मेहनत से करता हु। में Saudi Arabia NBTC Company में रहते हुए हमने ब्लॉग्गिंग शुरू की और 2022 में घर आने की बाद पूरा समय हमारे इस Storyinhindi वेबसाइट में ही काम कर रहा हु। फिलहाल मैं अपने ही घर में रहता हूं। 

आज में स्टोरी इन हिंदी ब्लॉग्गिंग साइट ओनर हु और में इस ब्लॉग्गिंग साइट को बहुत बड़ा बनाना चाहता हु। और हमारा सपना हे की हम एक टीम के साथ काम करे, जहा खास करके गांव की महिलाए केलिए एक बेहतर रोजगार दे पाए। 

कैसे बना में ब्लॉगर?

मुझे बचपन से ही कहानियाँ पढ़ना और कहानियाँ सुनना बहुत पसंद है। और मुझे लिखने पड़ने का बहुत ही सोख था। मेने 2011 जब कंप्यूटर कोर्स की थी तब मुझे बिलकुल पता नहीं था की ब्लॉग्गिंग किया होता हे। 

मुझे सरकारी नकरी करने की बहुत सपना थी लेकिन बहुत कोसिस करने की बाद भी मुझे सरकारी जॉब नहीं मिली। तब में 2015 में मुर्शिदाबाद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल और इंस्ट्रूमेंट तकनीशियन में डिप्लोमा कोर्स पूरा किया और कंपनी  करना शुरू कर दिया। 

जब करते करते ही मुझे सोसल मिडिया का माध्यम से ब्लॉग्गिंग जी बिषय में पता चला। फेसबुक में एक विज्ञापन देखा जो Biswas company नाम का एक संस्थान था। जहा लिखा था की बिलकुल फ्री में ब्लॉग्गिंग कोर्स सिखाया जाता हे। तब से बहा कोर्स Join कर लिया। 

और आज में जो कुछ भी सीखा हु बह एकमात्र Biswas company संस्थान से सीखा हु। और इसी तरह मेरी ब्लॉग्गिंग का सफर शुरू हुयी। 

“स्टोरी इन हिंदी” (Story in Hindi) ब्लॉग्गिंग साइट क्यों बना?

बसे भी मुझे बचपन से हिंदी बहुत अच्छी से आती थी और कहानी सुनना और कहानी पड़ना भी मुझे बहुत पसंद था। इसलिए मेरा सपना था कि मैं खुद नई नई  कहानियाँ लिखूँ और मेरी कहानी मेरी ही आपने कोई संस्था की माध्यम से प्रकाशित हो। यह Storyinhindi वेबसाइट उसी आधार पर बनाई गई है। फिलहाल मैं इस वेबसाइट पर काम कर रहा हूं.

मेरा सपना है कि मैं इस वेबसाइट के माध्यम से दुनिया के सभी लोगों तक अपनी कहानी पहुंचाना चाहता हूं। और में चाहता हु की, इस वेबसाइट की माध्यम से में बहुत लोगो के साथ जुड़ूंगा और बहुत लोगो के साथ काम करूँगा।

मैं अपने जीवन के हर पहलू के बारे में सकारात्मक सोचता हूं। मुझे क्रिकेट खेलना पसंद है और संगीत सुनना भी पसंद है। मेरा सपना इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाना है। और ये storyinhindi वेबसाइट को और आगे बढ़ाना हे। 

मेरे साथ संपर्क कैसे करे?

यदि इस वेबसाइट में किसी भी प्रकार की त्रुटि हो या लिखने में कोई त्रुटि हो या आप हमें इस वेबसाइट के बारे में कोई सुझाव एवं परामर्श देना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। मेरा ईमेल है : storyinhindi.contact@gmail.com

Note: आछे आछे प्यार की कहानियाँ और डरावनी कहानियाँ पड़ने केलिए हमारे इस वेबसाइट पर विजिट करे : storymuster.com

“हमारे बारे में पृष्ठ पर आने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद”

5/5 - (1 vote)