आज में एक नया और अनोखी सच्ची घटना “Serbian Dancing Lady Ghost Horror Story in Hindi for Kids | बच्चों के लिए प्रेतात्मा की डरावनी कहानी” लेकर आयी हु। इस भूमंडल में कोई लाखो ऐसी डरावनी रहस्य हे, लेकिन हजारो रिसर्च और कोशिस करने के बाबजूद भी इस रहस्य का कोई भेद खोल नहीं पते हे।
2009 सर्बिया में इस घटना को लेकर लोगो की मन में एक डर सा आ गया था। सर्बिया में एक महिला ने भुत बनकर रात 12 बजे की बाद एक लाइट पोस्ट की निचे डांस करते हुए दिखाई दी। और इसका चर्चा पूरा सर्बिया में हो रहा था।
Horror Story in Hindi for Kids
जो सबसे चर्चा पर थी की Serbian Dancing Lady असल में भुत हे या कोई लड़की मजाक कर तहा था। और खास बात ये हे की ये Serbian Dancing Lady की विडिओ सोशल प्लैटफ़ॉर्म पर बहुत तेजी से वायरल हो गया था।
ये घटना 2009 में सर्बिया में घटने की कारन लोगो ने ये विडिओ देखकर उस लेडी को Serbian Dancing Lady के नाम दे दिया। कोई सोशल प्लैटफ़ॉर्म का ये कहना हे की इस Serbian Dancing Lady को 2018 में देखा गया था और कुछ सोशल प्लैटफ़ॉर्म का ये कहना हे की इस Serbian Dancing Lady को फिर से 2023 में देखा गया।
बच्चों के लिए प्रेतात्मा की डरावनी कहानी
आजकी कहानी “Horror Story in Hindi for Kids” कुछ इस प्रकार हे की बच्चो के लिए एक अच्छा डरावनी कहानी, जिसे पढ़कर बच्चो को थोड़ा मजा भी आये और डर का एहसास भी हो। बच्चो हमेशा कहानी सुनना पसंद करते हे और कहानी जब भुत-प्रेत की हो तो बात ही कुछ अलग होता हे।
तो चलिए बच्चो शुरू करते हे आजकी एक सच्ची कहानी पर आधारित “Serbian Dancing Lady Ghost Horror Story in Hindi for Kids, बच्चों के लिए प्रेतात्मा की डरावनी कहानी” –
Serbian Dancing Lady
मिकी एक 21 साल का लड़का था। और बह पुरे परिबार के साथ सर्बिया में था। मिकी को नए नए शोसल एक्सपेरिमेंट करना और चैलेंजेस करना पसंद था। एक बार मिकी ने आपने दोस्त की पार्टी से आपने की तरफ लोट रहा था।
गाड़ी तेज गति में थी, मिकी ने ज्यादा आवाज पर गाने चलाये हुए थे, अचानक उसकी गाड़ी के सामने एक अजीब सी दिखने बाली औरत आ गयी मिकी ये देखकर घबरा गया और उसने गाड़ी का स्टेरिंग वहील पूरी तरह घुमा दिया और उसकी पैर में जाकर ठाकरे गयी।
गाड़ी टकराने की बजह से मिकी को सर पर थोड़ी चोट आयी और ठीक उसी रोड की पास एक हॉस्पिटल था। हॉस्पिटल के कर्मचारी गाड़ी की टकराने की आवाज सुनकर दौरता ता हुआ गाड़ी के पास आया और मिकी को हॉस्पिटल के अंदर लेकर गया।
मिकी को हॉस्पिटल लाने की 15 मिनिट बाद ही होश आ चूका था। और डॉक्टर ने मिकी मका मलम पट्टी कर दी, अब मिकी घर जा सकता था। मिकी ने हॉस्पिटल से ही घर जाने केलिए एक टेक्सी और आपने गाड़ी ले जाने केलिए एक ट्रैक बुक किया।
मिकी ने हॉस्पिटल में ही टेक्सी और ट्रैक का इंतजार करने लगा। मिकी ने बहुत देर तक हॉस्पिटल की बेलकुनि पर खड़ा था और मिकी बह औरत के बारे में सोचने लगा जो अचानक उसकी गाड़ी की सामने आ गयी थी।
बह सोचा की उसका मन का कोई बेहेम होगा। हॉस्पिटल की बेलकुनि से मिकी का एक्ससीडेंट बाली गाड़ी सामने ही साफ नजर आ रही थी। उसने सोचा की बहुत देर हो चुकी हे, मम्मी-पापा को इसकी बारेमे खबर करना चाहिए।
मिकी ने ये सोच कर आपने मम्मी-पापा को फ़ोन करने केलिए फ़ोन करने ही बाला था की उसका नजर कुछ दुरी पर एक स्ट्रीट लाइट पर गया। स्ट्रीट लाइट की निचे उस औरत को दिखी जो उसकी गाड़ी के सामने आ गयी थी।
ये भी पड़े:
बह औरत स्ट्रीट लाइट की निचे बेहद अजीब तारीख से डांस कर रही थी। मिकी उसे देखकर बहुत चोख गया और आपने फ़ोन से उसे रिकॉर्ड करने लगा। तभी मिकी का फ़ोन पर किसीका कॉल आ गया।
मिकी ने तुरंत फ़ोन काट दिया और मिकी ने दुबारा जैसे ही उस स्ट्रीट लाइट की तरफ देखा तो बह औरत बहा से गायब हो चुकी थी। और उसके फ़ोन की रिकॉडिंग आपने आप बंद हो गया।
मिकी नई आपने फ़ोन की गैलरी चैक करि तो उसमे बह विडिओ थी ही नहीं, मिकी ने ये देखकर थोड़ा घबरा गया। और कुछ देर में उसकी टैक्सी आ गयी और मिकी ने तुरंत बहा से निकल गया।
फिर भी मिकी काफी बखलाया हुआ था। मिकी ने घर पह्चतेहि उस औरत के बारे में आपने कंप्यूटर में सर्च करना शुरू कर दिया। जब बह इंटरनेट पे देखा तो मिकी का होश उड़ गए।
इंटरनेट पर मिकी को विडिओ मिली जिसमे ठीक उसी तरहा अजीब सी दिखने बाली औरत उसी स्ट्रीट लाइट की निचे एक अजीब तरीको से डांस कर रही थी, इंटरनेट पर लोग उसे Serbian Dancing Lady कहे रहे थे।
कुछ लोग तो उस डांसिंग लेडी को भुत भी बोल रहे थे। और कहे रहे थे की बह डांस नहीं कोई भूतिया reachable कर रहे थे। मिकी ये सब देखकर उस औरत पर और interested हो गया।
ये भी पड़े:
- The Best Horror Love Story in Hindi of Jinn and a Girl
- Kundanbagh Hyderabad Horror Story Real in Hindi
अगले रात में मिकी का छोटा भाई विकी के साथ कैमरा लेकर उसी जगह पर चला गया जहा उसे बह औरत दिखी थी। बह दोनों रात की ठीक 12 बजे स्ट्रीट लाइट की निचे से थोड़ा दूर जाकर छुप गया।
और मिकी ने कैमरे निकल कर उस औरत का इंतजार करने लगे। बहुत देर हो चूका था लेकिन बहा पे कुछ नजर नहीं आया। मिकी ने सोचा की उस औरत कोई पागल इंसान होगा।
मिकी ने बहा से जाने ही बाला था की तभी मिकी ने देखा की सफ़ेद कपड़ो में उस औरत स्ट्रीट लाइट निचे की तरफ आ रहा हे। बह औरत की चलने का ढंग बेहद अजीब था। बहुत ही अटपटी चाल थी उसकी।
जैसे ही मिकी ने उस औरत को देखा तो बह आपने कैमरा में रिकॉर्डिंग शुरू कर दी। बह औरत स्ट्रीट लाइट की निचे आयी और अगले रात की तहरा असामान्य रूप से डांस करने लगी।
मिकी ने देखा की इसबार उस औरत ने आपने हाथ में एक चाकू भी पाकर राखी हे, उस औरत की लम्बी लम्बी बालो से चेहरा ढकी हुयी थी इसलिए मिकी ने उस औरत की चेहरा भी सही से दिख नहीं पा रहा था।
अचनाक बह औरत डांस डांस करते करते रुक गई और देखते ही देखते उस औरत की हड्डिया चटकने लगी, उस औरत की हाथ और पैर अजीब तारीखों से होने लगे। तभी उस औरत ने आपने चेहरा मिकी की तरफ किया और बह मिकी को देखतेही जोरो से हसने लगे।
उस औरत की चेहरा बहुत ही खतरनाक और बेहद डराबना था। धीरे धीरे बह औरत मिकी ओर विकी तरफ चलकर आ रही थी। ये देखकर मिकी ओर विकी बहुत ही डर गए और तुरंत आपने गाड़ी की तरफ भागे।
जैसे ही मिकी अपने गाड़ी के पास पहुंचा तब देखा की उसका छोटा भाई विकी उसके साथी नहीं हे। मिकी ने नजर घुमाई तो देख की विकी उस डांसिंग लेडी के पास खड़ा था। और ऐसा लग रहा था की विकी उस औरत हे।
ये भी पड़े:
मिकी ने विकी को बहुत ही जोर से आवाज लगाई और ये आवाज सुनते ही मनो की विकी होश में आ गया हे और विकी ने जल्दी से आपने भगा और दोनों भाई मिकी ओर विकी ने आपने गाड़ी में बैठ कर बहा से निकलने लगा।
जब मिकी ने आसपास देखा तो बह डांसिंग लेडी कही नहीं थी और बह डांसिंग लेडी अचानक ही मिकी के गाड़ी के सामने आ गयी। उसे देखकर मिकी का रूह काप गयी लेकिन मिकी ने अपनी गाड़ी नहीं रोकी।
मिकी के गाड़ी उस डांसिंग लेडी के आरपार हो गयी। और जब मिकी ने अपनी गाड़ी की आईने से देखा तो बह डांसिंग लेडी रोड पर खड़ी मिकी को ही घूर रही थी। और अचानक बह डांसिंग लेडी हवा में कही गोएब हो गयी।
उस रात दोनों भाई मिकी ओर विकी ने जैसे तैसे आपने घर पहुंचे और घर आने के बाद चुप चाप सो गए। अगले दिन विकी ने मिकी को बताया उस डांसिंग लेडी ने मुझे कहा की बह मर गया हे और बह जिसको भी देखेगी उसका करीबी चीज चीन लेगी।
इस घटना का कुछ दिनों के बाद ऐसा हुआ मिकी ओर विकी की जीबन हमेशा हमेशा के लिए बदल दिया। एक रात मिकी ओर विकी की माँ एक गाड़ी एक्ससीडेंट में मर गयी। और बह एक्ससीडेंट उसी स्ट्रीट लाइट की निचे हुआ था।
जहा मिकी ने उस डांसिंग लेडी को देखा था। कभी कभी तो बिकी और मिकी को अक्सर उस डांसिंग लेडी का सपना आते हे। बल्कि विकी की हालत तो इतनी ख़राब हो गयी की रात को घर से बाहर रोड पर निकल कर उसी डांसिंग लेडी का तरह अजीब तारीखों से डांस करने लगता हे।
Conclusion – निष्कर्ष –
बच्चो आजकी कहानी “Serbian Dancing Lady Ghost Horror Story in Hindi for Kids | बच्चों के लिए प्रेतात्मा की डरावनी कहानी” केसा लगा जरूर कमेंट करके बताना।
Serbian Dancing Lady असल में हे या नहीं ये तो हमें नहीं पता लेकिन रात को अगर आपको ऐसे ही कोई Dancing Lady दिखे तो उसे हमेशा दूर ही रहिये गा, किया पता बह आपसे आपकी कोई करीबी चीज लेले।
॥धन्यवाद॥