दोस्तो, आज में आपके लिए एक जबरदस्त “The Best Horror Love Story in Hindi of Jinn and a Girl” जिन्न और एक लड़की की बेहतरीन प्रेम कहानी सुनाने बाला हु जो पढ़कर आपको बहुत ही आनद आने बाला हे।
क्यूंकि ये “The Best Horror Love Story in Hindi of Jinn and a Girl” जिन्न और एक लड़की की बेहतरीन प्रेम कहानी जितना मजेदार, रोचक हे उतना ही दिलचस्त भी हे।
Horror Love Story in Hindi
मुस्लिम समाज की बिस्बास के अनुसार जिन्न या जिन्नात एक ऐसी ताकत हे जो साधारण इंसान से परे हे। ये जिन्न बहुत ही शक्तिशाली और मयाबी होता हे। जिन्न भी भूत-प्रेत की तरह भटकती रुहु की श्रेणी में आता हे। जिन्न भी एक आत्मा हे।
लेकिन बास्तब में जिन्न हे या नहीं और इसका सही में इस दुनिया में कोई अस्तित्ब हे की नहीं इसे लेकर आज भी कोई लोगो की अंदर संदेह का बिषय हे और लोगो की ये सक जिन्नात को और भी रहस्य्मय साबित करता हे।
“The Best Horror Love Story in Hindi of Jinn and a Girl” ये जिन्न और परिओ की कहानी आप और हम बचपन में बड़े बुजुर्गो के पास बहुत ही सुना होगा। बचपन में ये कहानी सुनने में बहुत ही मजा आता हे।
जिन्न और परिओ की दुनिया कुछ अलग ही होता हे। ये भी सुना था की जिन्न और परी अच्छे भी होता हे और बुरे भी होता हे। और जिन्न और परी की कहानी सबसे ज्यादा दिखाई जाता हे Alif Laila धाराबाहिक में।
तो दोस्तो, शुरू करते हे आजकी “The Best Horror Love Story in Hindi of Jinn and a Girl” जिन्न और एक लड़की की बेहतरीन प्रेम कहानी की बारेमे –
जिन्न और एक लड़की की बेहतरीन प्रेम कहानी
ये कहानी 1995 में आगरा की एक गर्ल्स कॉलेज में घटी दिल दहलाने बाली बेहतरीन प्रेम कहानी जिन्न और एक गर्ल्स कॉलेज की लड़की नरगिश की हे। नरगिश उत्तर प्रदेश की एक जिले सुलतानपुर पुर की एक छोटी सी गांव से हे।
नरगिश पढ़ाई में बहुत ही अच्छा था। सुलतानपुर में ज्यादा सुबिधा ना होने की बजह से 12th पास करने की बाद बह आगरा की एक गर्ल्स कॉलेज में एडमिशन लिया था।
नरगिश 1995 की मार्च में पहेली पहेली बार गर्ल्स कॉलेज की आपने नए हॉस्टल में रहे केलिए आया था। नरगिश उस हॉस्टल में नए थे इसलिए अभी तक उससे ठीक से किसीका दोस्ती नहीं हुआ था।
सिर्फ नरगिश का रूम पार्टनर रेशमा की सिबा। रेशमा भी बहुत ही अच्छी लड़की थी। कुछ दिनों की बाद रेशमा और नरगिश बहुत ही अच्छे दोस्त बन गए थे। नरगिश और रेशमा दोनों ही बहुत ही खूबसूरत थी लेकिन नरगिश ज्यादा खूबसूरत थी।
ये भी पड़े:
नरगिश की और रेशमा की कमरा दो माले पर बगीचे के पास थी। कॉलेज की कुछ दिन बीत गए और नरगिश से और भी बहुत लड़कीओ से दोस्ती हो गयी। एक दिन कॉलेज ख़तम होने की बाद रात को एक कुछ लड़की नरगिश की घर में गप्पे सेप्पे करने आये।
उन्ही में से एक लड़की ने कहा की अरे नरगिश तुम्हे पता हे, यहाँ की लोग कहते हे की यहाँ बहुत सारे भुत-प्रेत और आत्मा भटक ती रहती हे। और ये कॉलेज बहुत सालो पहले अंग्रेजो ने कब्रिस्तान की ऊपर बनाया था।
सुनने को आता हे की अंग्रेजो ने कॉलेज बनबाने के के लिए बहुत सारे जगह की तलाश की थी लेकिन अंग्रेजो को यहाँ पे कोई भी अच्छा जगह नहीं मिलने की कारन बह लोग इसी कब्रिस्तान को चुना और यहाँपे कॉलेज बना दी।
ये कॉलेज और होस्टल अंगेजो ने सिर्फ लड़की केलिए ही बनबाया था। क्यूंकि उस समय लड़कीओ को अच्छा शिक्षा के लिए कोई अच्छा सुबिधाय नहीं थी। और बह लड़की ने ये भी कहा की इस होस्टल में कोई सारे लड़कीओ की अचानक रहस्य मय से मोत भी हो गया हे।
इसलिए होस्टल की बहुत से कमरे में ताला लगा हुआ हे और ये कमरे बहुत सालो से बंद पड़ा हे कोई भी इस कमड़े को खोलने की दुःसाहस नहीं करता और हम्मे से कोई भी लड़की आज तक उस कमरे की नहीं गया।
ये बात तो रेशमा को भी पता हे, रेशमा तुमने नरगिश को ये बात नहीं बयाई? रेशमा ने कहा, नहीं, मेने जान बुझ कर नरगिश को ये बात नहीं बताई क्यूंकि बह नए नए आयी हे और बह डर ना जाये इसलिए ये बात मेने नरगिश से छुपाई हे।
लेकिन ये बात को नरगिश ने नजर अंदाज कर दिया और कहा मेने इस सभी बातो पर और भुत-प्रेत और आत्मा पर बिलकुल भी बिस्वास नहीं करता। आज की जमानो में अभी भी ये सब बातो पे कोई बिस्वास करते हे हमें तो नहीं लगता।
आर आप लोगो भी ये सभी बातो पे बिस्वास मत करो। ये सिर्फ एक कहानी हे और कुछ नहीं। फिर भी बाकि लड़कीओ ने नरगिश को कहा जो भी हे तुम थोड़ा सतर्क रहना और रात को अकेला कमड़े की बाहार मत निकलना।
ये कहते हुए सभी लड़कीओ ने आपने अपने कामड़े में सोने केलिए चला गया। रेशमा ने नरगिश को कहा बाते करते करते आज बहुत रात हो गया हे। अभी पढ़ाई करने की कोई जरुरत हे सो जाओ।
तभी रेशमा ने कमड़े की लाइट ऑफ की और दोनों सो गए। नगदीश की बेड खिड़की के पास था और नरगिश ने अपने बालो को नहीं बांध कर खुला छोड़कर सो गया।
ये भी पड़े:
लोग कहते हे की लड़किओं की बाल रात को सोते बक्त खुला नहीं रखना चाहिए। क्यंकि लड़किओं की खुला बालो पे जिन्नात बहुत ही आकर्षित होता हे। हमने पहेली ही बताया की नेगीश देखने में बहुत ही खूबसूरत था और उसके बाल भी बहुत लम्बे लम्बे और काले थे।
नरगिस सो ही रहा था और खिड़की से आये ठंडी ठंडी हवा से उसकी आँखे बुझ रहा था और बह नींद की नशा में थी। तभी उसे एहसास हो रहा था की कोई उसका बालो पर हाथ बुला रहा हे।
नरगिश ने नींद की नशा में सोचने लगी की सईद उसकी माँ ने और नींद में कहने लगा मम्मी मुझे तोडा सोने दो ना बहुत नींद आ रहा हे -इतना ही कहते हुए अचानक उसे याद आया की में तो होस्टल में हु और यहाँ मम्मी कहासे आएगी।
तो कोन हे जो मेरा बालों पे आपने हाथ बुला रहा हे। ये देखने केलिए नरगिश ने जैसे ही आखे खोली तभी बह जिसको देखा, उसको देखते ही बहुत जोरो से चिल्लाने बाली ही थी की तभी नरगिश की मुँह पे बह हाथ रख दिया।
जिसने नरगिश की मुँह पे हाथ रखा था उसने कहा -डरो मत में तुम्हे कुछ नहीं करूँगा। तुम सिर्फ चुप रहो और में जो कहे रहा हु बह सुनो। अब में तुम्हारे मुँह से अपने हाथ हटा रहा हु और तुम बिलकुल भी नहीं चिल्लाना।
नरगिश ने आपने गर्दन हिला कर हाँ का इशारा किया और उसने उसका हाथ नरगिश की मुँह से हटा लिया। नरगिश ने उसको देखकर बहुत ही डर सा गया था क्यूंकि बह और कोई नहीं एक जिन्नात था।
जिन्नात दिखने में काफी बड़ा था और उसका चेहरा बहुत ही भयानक और डरावनी था। पर नरगिश ने बहुत ही हिम्मत करके उसे पूछा कौन हो तुम? तो उसने कहा में एक जिन्न हु और में आपने साथिओ से मिलने इसी कब्रिस्तान में आ रहा था।
में यहाँ से गुजर ते बक्त तुमको और तुम्हारे सुन्दर लम्बे लम्बे काली बालो को देखा और ये देखते ही में तुम्हारे पास आ गया। पता नहीं क्यों नरगिश ने जिन्न की बात सुनकर और जिन्न की आँखो में देखकर उसका डर ख़तम हो गया।
और दोनों बाते करते करते एक दूसरे से अच्छी दोस्ती भी हो गयी। लेकिन जिन्नात ने नरगिश की खूबसूरती और लम्बी लम्बी घने काली बालो के देखकर पसंद करने लगी।
उसदिन के बाद जिन्नात ने रोज रात की 12 बझे के बाद नरगिश के पास आता था और नरगिश की खूबसूरत बालो के साथ खेलने लगता। और नरगिश भी उसके आने की इंतजार में अपने बालो को खोल कर सोया रहता था।
जैसी ही जिन्नात आता था नरगिश भी उठकर दोनों मिलकर सारि रात बाते करता था। लेकिन जिन्नात को नरगिश के अलाबा और किसीको नहीं दिखाई देता था। नरगिश की धीमी धीमी बाते रेशमा को भी सुनाई देता था।
ये भी पड़े:
और रेशमा जब नरगिश पूछता था तो नरगिश ने कहता था ऐसी कोई बात नहीं हे। रेशमा ने उसे पागल समझने लगा था। क्यूंकि रेशमा ने सोचता था की नरगिश ने रात को नींद में आपने से बाते करती हे।
ऐसा करते करते कुछ महीने बीत गए। अब नरगिश भी जिन्नात को पसंद करने लगा था इसलिए हर रोज 12 बजे जिन्नात का इंतजार में बैठी रहती थी। और जिन्नात आने की बाद दोनों मिलके ढेर सारे बाते करने लगते।
रोज रात को जागने की बजह से नरगिश सुबह बहुत ही देर से उठती और उसका कॉलेज भी रोज छूट जाती थी। एक रात को नरगिस ने सो रहा था और जिन्नात आकर नरगिश की बालो के साथ खेलने लगा।
तभी रेशमा ने देखा की नरगिश की बाल अचानक हबा में उड़ने लगी, ये देखकर रेशमा ने बहुत ही डर गया और सुबह होते ही रेशमा ने आपने रूम बदल लिया। कोई भी नरगिश के साथ रहने को राजी नहीं थे। सभी ने नरगिश से डरने लगी।
कुछ दिनों की बाद नरगिश की माता-पिता नरगिश से मिलने उसका होस्टल में आया। तभी रेशमा और उनके कुछ दोस्तो ने मिलकर नरगिश की माता-पिता को सारि बात बता दिया।
पता नहीं किससे नरगिश ने सारी रात बात करते थे और किस तरह नरगिश की बाल हवा में उड़ने लगते थे। नरगिश की माता-पिता सारि बात समझ चुके थे। इसलिए नरगिश की माता-पिता ने नरगिश का बाल काट कर छोटे छोटे कर देता हे।
नरगिश ने आपने बालो को नहीं कटबाने चाहते थे क्यूंकि नरगिश को पता था की जिन्नात को उसकी बाल सबसे ज्यादा पसंद थे इसलिए बह बाल कटबाने केलिए माना करे जा रही थी लेकिन नरगिश की माता-पिता ने जबरदस्ती उसके बाल काट दिया।
और जब रात हुयी तब रोज की तरह बह जिन्नात नरगिश के पास आया। जिन्नात ने देखा की नरगिश ने आपने बालो को काट दी हे। ये देखकर जिन्नात को बहुत ही गुस्सा आया।
ये भी पड़े:
- 1920 Haunted Castle True Horror Story in Hindi | एक सच्ची डरावनी भूत की कहानी
- Serbian Dancing Lady Ghost Horror Story in Hindi for Kids
और गुस्से में आकर नरगिश को पूरी रात मारता रहा और नरगिश की चीखने की आवाज पुरे होस्टल में गूंज रही थी लेकिन किसो अंदर अनेकी हिम्मत नहीं हो रही थी।
और जब सुबह हुआ तो होस्टल की सभी लड़की ने आकर देखा की नरगिश पूरी तरह गइल थी और उसके शरीर में काटे हुए का निशान थी, ऐसा लग रहा था की किसी ने नरगिश की शरीर को ब्लेड से काटा हे।
इस घटना के बाद नरगिश की माता-पिता ने आपने घर सुलतानपुर लेकर चला गया और बहा एक मौलाना को दिखाकर फिर से सबकुछ ठीक कर दिया।
Conclusion – निष्कर्ष –
आज की “The Best Horror Love Story in Hindi of Jinn and a Girl | जिन्न और एक लड़की की बेहतरीन प्रेम कहानी” ये कहानियाँ आपको केसा लगा आप हमें जरूर कमेंट करके बताये।
ये “The Best Horror Love Story in Hindi of Jinn and a Girl” कहानी एक काल्पनिक कहानी हे और इस कहानी से बास्तब की कोई भी बस्तुओ से मिल नहीं हे। ये कहानी सिर्फ आप लोगो की मनोरंजन के लिए लिखा गया हे।
“The Best Horror Love Story in Hindi of Jinn and a Girl” बास्तब में जिन्न और परी हे की नहीं हमें नहीं पता लेकिन बचपन में बहुत कहानी सुना था। अगर आपको पता हे की जिन्न और परी बास्तब में हे या कोई आपके साथ या आपके आसपास ऐसा कोई भी घटना घटी हे तो आप हमें जरूर शेयर करे।
॥धन्यवाद॥
और पड़े :
- Beautiful 2 Best School Love Story in Hindi
- One mistake and it’s all over True Love Love Story in Hindi