आज की “Haunted Road New horror Story in Hindi | हॉन्टेड रोड 1 नई डरावनी कहानी जो बताने जा रहा हु बो एक मुंबई की सच्ची घटना पर आधारित हे। मुंबई की ये भूतिया सड़क मुंबई – नासिक हाईवे के बारेमे पड़ने की बाद आपकी होश उड़ जायेंगे।
Haunted Road New horror Story in Hindi
“Haunted Road New horror Story in Hindi” मुंबई को एक सपनो की शहर कहा जाता हे। कोई रज्जो से कोई लोग बहुत सपना लेकर मुंबई आते हे। कोई आता हे मॉडलिंग करने कोई आता हे बिज़नेस करने और कोई आता हे आपने सपने को पूरा करने।
मुंबई की बड़े बड़े ईमारत बड़े बड़े बंगलो, मुंबई की सड़के, मुंबई की ऐसो आराम को देखकर लोगो को आकर्षित करता हे। लेकिन आज में जो आपको कहानी बताने बाला हु भूतिया सड़क मुंबई – नासिक हाईवे के बारेमे, ये कहानी पढ़कर आपकी रातो की नींद उड़ जाएगी।
तो चलिए देर ना करके “Haunted Road New horror Story in Hindi” कहानी की तरफ आगे बढ़ता हे –
हॉन्टेड रोड एक सच्ची नई डरावनी कहानी
Haunted Road New horror Story in Hindi
रात की गहरे अँधेरे ने सबकुछ आपने अबॉश में ले रखा था। शहर की गलियाँ, चाहराये, नक्कार सबकुछ बेजान इंसान की तरह लग रहेथे। काफी देर बाद एक गाड़ी उस खामोश परी सड़क से गुजरती और कुछ पल के लिए ख़ामोशी शोर में बदल जाती थी।
लेकिन बह गाड़ी दूर जाते ही दुबारा पूरा इलाका खामोश हो जाता। सड़क के किनारे लगे बिजली की खम्बो पे लगे लाइट की बल्ब से कुछ हद तक इलाका रौशनी से रोशन हो रहा था।
ऐसे ही दूर से आये हुए एक टैक्सी धीरे धीरे आगे बड़ रही थी। धीमी आवाज में गाड़ी की भीतर गाने बज रहे थे ,पीछे बैठी लड़की झपकियाँ ले रही थी। तो आगे टैक्सी डॉयवर गानो की धुंद में खोया हुआ था।
आसमान भी बिलकुल साफ था। इसलिए टिमटिमाते टारे काफी सुन्दर लग रहे थे। लड़की की अपार्टमेंट आने में और बस 5 मिनिट का रास्ता था। और ये सबारी छोड़ कर उसे दुबारा कल सेंटर जाना था।
सब टाइमिंग सेट कर रखा था बो सुनसान सड़क से गुजर ता हुआ टैक्सी चाहराये के पास आकर रुक गयी। कुछ देर तक टेक्ससी में कोई भी हलचल होते हुए नजर नहीं आ रही थी।
ये समझ में नहीं आ रहा था की बह टैक्सी रास्ता भूल चुकी हे ये टैक्सी ख़राब गयी हे। कुछ पल गुजर ने की बाद टैक्सी का अगला दरबाजा खोला। और 25-30 साल का एक जबान लड़का बहार निकला।
ये भी पड़े:
- 1920 Haunted Castle True Horror Story in Hindi | एक सच्ची डरावनी भूत की कहानी
- Serbian Dancing Lady Ghost Horror Story in Hindi for Kids
बहार निकलतेहि बापस बह दरबाजा बंद कर दिया। और आगे आते हुए गाड़ी का बोनट खुला। इसका मतलब गाड़ी में कुछ तो खराबी थी। उस लड़के की नजरे सड़क पर गयी।
और बह आपसे ही बुदबुदाया, अरे ईयर इस टैक्सी को अभी इस सड़क पर ख़राब होना था ! बो भी आधी रात में। इतना कहकर बह गाड़ी का इंजिन देखने लगा। 10 मिनिट गुजर गए। टैक्सी चालू करने में बह नाकाम हो चूका था।
तभी टैक्सी का पिछले दरबाजा खोला और 20-22 साल की एक खूबसूरत लड़की बहार निकली। सामने जाकर देखा की बह लड़का इंजिन में खुश कररहा था। लड़की ने कहा – भईया किया हुआ?
टैक्सी ड्राइवर ने कहा – बही देख रहा हु।
लड़की ने कहा – कितने देर लगेगी?
टैक्सी ड्राइवर ने कहा – कुछ कहे नहीं सकता मेम। सईद आपको दूसरी टैक्सी करनी पड़ेगी।
लड़की ने कहा – दूसरी टैक्सी ! इतनी रत को? बह लड़की परेशान जो गयी।
टैक्सी ड्राइवर ने कहा – आप चिंता मत कीजे, में आपके लिए दूसरी टैक्सी का इंतजार करता हु। इतना कहकर बह आपने जेब से मोबाईल निकला। और कॉल लगाने लगा। काफी देर तै कोसिस करने की बाद भी कोई गाड़ी का इंतजाम कर ना सका।
रात को 2 बजने को थे। लड़की काफी परेशान हो चुकी थी।
लड़की ने कहा – भईया मुझे एहासे कुछ ही दूर जाना हे में चली जाउंगी।
टैक्सी ड्राइवर ने कहा – अरे नहीं मेडम आप मेरी जिम्मेदारी हे, आपको अकेले जाने नहीं दे सकता। में भी आपके साथ चलता हु। गाड़ी का बोनट बेसे ही रखकर बह दोनों फ्लैट की तरफ चलने लगे।
लड़की ने कहा – बेसे तुम और भी काम करते हो? या टैक्सी ही चलते हो?
टैक्सी ड्राइवर ने कहा – जी और भी एक नकरी करता हु, स्कूल में चपरासी की नकरी। तनख्वा काम हे इसलिए, बेसे आप कोनसी जॉब करते हो?
लड़की ने कहा – में कॉल सेंटर में काम करती थी।
टैक्सी ड्राइवर ने कहा – करती थी मतलब !
लड़की ने कहा – कुछ दिन पहले कार एक्ससीडेंट हो गया और मेरी जॉब छूट गयी।
ये भी पड़े:
टैक्सी ड्राइवर ने कहा – मतलब आपको बेड रेस्ट दी होगी इसलिए ज्यादा छुट्टिया लेने की बजह से आपको नकरी से निकला होगा। बेसे एक्ससीडेंट इसी रोड पे हुआ था या किसी और जगह?
लड़की ने कहा – इसी सड़क पर हुआ था।
टैक्सी ड्राइवर ने कहा – लड़की की बात सुनकर लड़के ने कहा आप तो बड़ी किस्मत बाली हे?
लड़की ने कहा – बो क्यों?
टैक्सी ड्राइवर ने कहा – जहा तक मुझे पाता हे की जितने भी एक्ससीडेंट इस रोड पर हो गयी हे बह लोग कोई भी नहीं बचे। आप बच गयी इसलिए खुस किस्मत हे।
लड़की ने कहा – हा, तुम ने सही कहा, इस सड़क पर काफी एक्ससीडेंट हो चुकी हे। कई लोगो की मानना हे की ये इलाका भूतिया हे।
टैक्सी ड्राइवर ने कहा – किया मेम साहब आप इतनी पड़ी लिखी हो कर भी इन सब बातो पर बिस्वास करती हे?
लड़की ने कहा – हाँ बिलकुल, क्यूंकि भुत कभी अनपढ़ और पड़े लिखे में फड़क नहीं करते। नहीं डिग्री देखकर आपने शिकार चुनता हे, जिनको मारना होता हे बो आपने शिकार बना ही लेता हे।
टैक्सी ड्राइवर ने कहा – किया मेम साहब एक तो आधी रात गुजर चुकी हे और उसमे ये सुनसान इलाका आप कुछ और अच्छे बाते कीजे ना। किया ये एक्ससीडेंट और भूतो की बारेमे बोलरी हे।
लड़की ने कहा – बह लड़के की घबराहट देखकर बह लड़की गंभीर ता से बोली, क्यों तुम्हे डर लग रहा हे किया? डरो मत हमारा डर बो भाप लेते हे और फेर …
टैक्सी ड्राइवर ने कहा – और फिर और फिर किया?
लड़की ने कहा – फिर बो आत्मा आपना रंग दिखाना शुरू कर देती हे। तब जो कुछ होता हे उस डर को बही समझ सकता हे जिसने ऐसी डरावनी लम्बो का सामना आपने जिंदगी में किया हो।
टैक्सी ड्राइवर ने कहा – लगता हे आपने ये काफी नजदिग से देखा हे।
लड़की ने कहा – मेरा उस एक्ससीडेंट के बाद मेने काफी कुछ देखा हे, बेसे तुम देखना चाहोगे?
टैक्सी ड्राइवर ने कहा – में इन सब पर यकीन नहीं करता। ये सब इंसानी दिमाग की ऊपर हे।
लड़की ने कहा – लड़के की बात सुनकर लड़की ने थोड़ा मुस्कराहकर कहा, सही कहा तुम्हने ये सब इंसानी दिमाग की ऊपर हे, बेसे तुम भगबान की ऊपर यकीन करते हो?
टैक्सी ड्राइवर ने कहा – हाँ करता हु। भगबान शिब पर मुझे अटूट बिस्वास हे।
लड़की ने कहा – मुस्कराहकर कहा, किया बात हे शिब जी का भक्त, शिब जी का दूसरे भक्तो का अस्तित्ब ही नहीं मान रहा।
टैक्सी ड्राइवर ने कहा – मतलब में कुछ समझा नहीं?
लड़की ने कहा – समझके के करोगी भी किया।
दोनों चलते हुए एक पुराणी अपार्टमेंट की करीब पहुंचे। खण्डार बने हुए उस अपार्टमेंट को देखकर उस लड़का को बहुत डर लग रहा था। बह थोड़ा परेशान हो गया।
ये भी पड़े:
- The Best Horror Love Story in Hindi of Jinn and a Girl
- Kundanbagh Hyderabad Horror Story Real in Hindi
टैक्सी ड्राइवर ने कहा – आप इस अपार्टमेंट में रहती हे? ये तो शहर की काफी बदनाम और डरावनी जगहों से एक हे। कोई कातिल इस इलाके में हुए हे।
लड़की ने कहा – में यहाँ इस अपार्टमेंट में नहीं, में इसकी पीछे बाली अपार्टमेंट में रहती हु। ये कहकर उस लड़की ने उस लड़के की तरफ देखा।
और दोनों बगैर कुछ बेलने ही चलने लगी। दोनों चुपचाप ख़ामोशी से चलते रहे।
लड़की ने कहा – तभी चलते हुए उस लड़की ने कहा, अरे ईयर मेरे पर्स तो तुम्हारी टैक्सी में ही रहे गया।
टैक्सी ड्राइवर ने कहा – रुकिए मेडम में लेकर आता हु।
लड़की ने कहा – कोई बात नहीं, तुम एहि रुको में लेकर आती हु।
और अजीब सी मुस्कराहट उसकी चहरे पे छा गयी। बह बगैर कुछ बोले उस समसान इलाके को निहार ता चुपचाप खड़ा रहा। उस अपरमेन्ट की इलाके में खड़े ऊंचे पे बह जान लेबा ख़ामोशी।
रात के समय अपरमेन्ट के बंद फ्लैट पर उलटे लटके चमक्दार सब काफी डरावना लग रहा था। बह लड़की पीछे मुड़कर चलने लगी। बह उसकी को ही देख रहा था। रात के अँधेरे में।
उसका इस तरह से रुकना उसे काफी अजीब लग रहा था। चलते चलते कुछ कदम जाकर बह लड़की एकदम सा रुक गयी। बह लड़का थोड़ा परेशान हो गया। बह कुछ बोलता उससे पहले बह लड़की एकबार उसे मुड़कर देखा और दुबारा चलते हुयी बह कार के पास पहुंच गयी।
गाड़ी की दरबाजा खोला तो देखा की पर्स बेसे ही पड़ी थी। पर्स उठायी और मुड़कर जाने लगी। तभी टैक्सी की निचे से एक टैक्सी बाला बाहर निकला। उसके कपड़े काफी गंदे हो चुके थे। आगे जाते हुए गाड़ी में खुला बोनेट बंद किया और अंदर बैठ ते हुए उसने कहा,
टैक्सी ड्राइवर ने कहा – चलिए मेडम काफी कोसिस के बाद गाड़ी ठीक हो गयी। बसे आपकी किस्मत अच्छी हे।
लड़की ने कहा – उस लड़की की पेरो की निचे से जमीन सड़क गयी थी। बह उसकी पीछे अँधेरी गली की तरफ देखने की भी हिम्मत नहीं हो रही थी। पर उस लड़की की पीछे अँधेरी गली में बह लड़के की नजरे गयी।
और बह सेहम गया। उसकी मुँह से शब्द नहीं निकल थे। बिना पीछे देखे बह लड़की टैक्सी में बैठी और अगले ही पल टैक्सी बहा से तेजी से निकली। लड़की काफी दर चुकी थी।
कापति हुयी आवाज में उस लड़की टैक्सी ड्राइवर से पूछा, आप इतना क्यों डर गए?
ये भी पड़े:
टैक्सी ड्राइवर ने कहा – आप की पीछे उस अँधेरी गली से कोई दौरता हुआ हमारी तरफ आ रहा था, सईद कोई चोर या लुटेरा होगा।
लड़की ने कहा – कपति हुयी आवाज में कहा, बह चाऊ या लुटेरा नहीं था।
टैक्सी ड्राइवर ने कहा – – तो फिर कोन था?
लड़की ने कहा – अगर में बताउंगी तो तुम मुझ पर यकीन नहीं करोगे।
टैक्सी ड्राइवर ने कहा – – मतलब हुआ किया हे?
लड़की ने कहा – अभी अभी मुझे हॉन्टेड एक्सप्रिएंस हुआ।
टैक्सी ड्राइवर ने कहा – हॉन्टेड एक्सप्रिएंस?
लड़की ने कहा – तुम्हने जिस गलियारी से हमारे तरफ आते हुए देखा बह कोई चोर लुटेरा नहीं बल्कि एक आत्मा थी।
टैक्सी ड्राइवर ने कहा – मेडम आप ठीक तो हे?
लड़की ने कहा – मेने कहा था ना तुम मेरा यकीन नहीं करोगे।
टैक्सी ड्राइवर ने कहा – आपको कैसे पता चला? की बह आत्मा हे? जब की आपने पीछे देखा भी नहीं था।
लड़की ने कहा – क्यूंकि गाड़ी खराब होने की बाद में तुम्हारी साथ ही मेरे अपरमेन्ट की तरफ जा रही थी। मेरा पर्स तुम्हारी टैक्सी में छूटा इसीलिए बापस लोटी तो तुम बही अपनी गाड़ी ठीक कर रहे थे।
और तुम्हे देखकर में हैरान रहे गयी। पर जब तुम्हने किसी की दौर के आपने की बात किया तो में समझ गयी की बात कुछ और हे। इतना कहकर बह लड़की पीछे झक कर देखा तो सड़क पर एक इंसानी आकृति खड़ी नजर आ रही थी।
ड्राइवर की सामने सीसे को देखा कर बोली, सच कहु तो, उस दिन हुए एक्ससीडेंट में भी में बाल बाल बची थी, पर आज भी में बाल बाल बची हु। और ये कहे कर बह लड़की पीछे की सीट पर आराम से बैठ गयी।
टैक्सी ड्राइवर ने कहा – मतलब तुम्हे अभी भी लगता हे तुम उसदिन की तरह आज भी बचोगी। और गाड़ी की रफ़्तार तेज करते हुए डरावनी मुस्कराहट उस लड़के की चहरे पर छा गयी।
पीछे सड़क पर बह लड़का हैरानी से तेज रफ़्तार गाड़ी को देखता रहे गया। और कुछ देर जाने की बाद बह गाड़ी का एक्ससीडेंट हो गया।
Conclusion – निष्कर्ष –
आज की “Haunted Road New horror Story in Hindi | हॉन्टेड रोड 1 नई डरावनी कहानी” ये कहानियाँ आपको केसा लगा ? यदि आपको ये कहानी अच्छा लगा तो कृपा करके हमें कमेंट करके जरूर बताए क्यूंकि आपकी एक कमेंट हमें और नए नए कहानी लिखने में उत्साहित करते हे।
॥धन्यवाद॥