आज में आपके लिए “3 Great People’s Motivation Success Story in Hindi | यदि आप सफल होना चाहते हो तो ये तीन कहानी पड़लो” ये 3 सफलता की कहानी जो आपको कामियाबी की सीडी चड़रने पे मदत करेगा।
हमारे अंदर भी बह शक्ति बह ताकत हे जो हम सफलता पाने के लिए कुछ भी कर सकते हे लेकिन बह शक्ति बह ताकत को जगाना पड़ेगा। इसलिए ये कहानी पदलो शरीर के अंदर ऐसा आग पैदा होगा की आप कामियाबी पाने के लिए कुछ भी करने के लिए मजबहुर हो जाओगे।
Motivation Success Story in Hindi
आपने जीबन में Success यानि सफलता “Motivation Success Story in Hindi” पाने के लिए बचपन से ही एक सही लक्ष्य निर्णय करना पड़ेगा। और एहि लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना पड़ेगा। अपने लक्ष्य पर चलने के लिए जीबन में बहुत बाधा आएगा लेकिन हमें उस बाधा से डर कर रुकना नहीं हे, हर बाधा से संघर्ष करके आगे बढ़ना पड़ेगा। जीबन में सफलता से पहले असफलता जरूर आएगा लेकिन हमें ये असफलता से ही सिख लेकर सफलता हासिल करना पड़ेगा।
इसलिए आज में आपके लिए “3 Great People’s Motivation Success Story in Hindi” यदि आप सफल होना चाहते हो तो ये तीन कहानी पड़लो” सफलता की ये तीन महान इन्शान की कहानी लेकर आया हु जो आपको सफलता की राह पर चलने के लिए पेरेना देगा। तो चलिए दोस्तों सुरु करते हे आजकी ये कहानी –
1) Walt Disney | Motivation Success Story in Hindi

हमारे सरे सपने पुरे हो सकते हे अगर हमारे अंदर हिम्मत है उन्हें पूरा करने की। यह शब्द उस महान सख्सियत की हे जिसके संघर्ष की कहानी आज के इस Success Story आर्टिकल में आपको बताने वाला हूं।
यह हे ऐसा बाँदा हे जिसकी जीबन कथा सुनने के बाद आप खुद से बहाने लगाना भूल जाओगे। यह एक ऐसा बाँदा हे जिनमेंसे ज्यादातर लोग जानते हैं लेकिन उनके संघर्ष की कहानी बहुत कम लोगों को पता है। अगर आपको पता हे तो कहानी सुनते सुनते अनुमान करना कि वह बंदा कौन है?
दोस्तों, दुनिया में ऐसे बहुत कम ही लोग होते हैं जो अपनी क्रिएटिविटी और टैलेंट को अपना धर्म मानते हैं। जिनको अपनी कला और टैलेंट पर पूरा विश्वास होता है। अपनी उस एक कला को धोराते बक्त चाहे हजारों फेलियर्स क्यों ना आजाए पर आपने कला के प्रति सच्चा विश्वास की बदौलत वह उसी को लेकर आगे बढ़ते रहते हैं।
लाख कोशिश करने के बाद भी Success नहीं मिली इस बिचार के साथ कभी भी अपना रास्ता नहीं बदलती और एहि एक कारन उन्हें एक ऐसी मुकाम पर पहुंचने जहा पहुंचने में किसी साधारण इंसान को दस जनम कम पड़ जाते हैं।
आज मैं आपको जिस महान शख्सियत की पावर फुल स्टोरी सुनाने जा रहा हूं ना वह भी एक ऐसी शख्सियत है। सच बाता राहा हु जब आप ये स्टोरी पड़ लेंगे तब आपको अपनी कला अपनी क्रिएटिविटी और सबसे जरुरी बात अपने आप पर इतना विश्वास हो जाएगा कि दर्जनों फैलियर्स मिलने के बावजूद आप अपने चुने हुए रास्ते पर डटे रहोगे और अंत तक उस शिखर को हासिल करोगे जिसकी आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी।
दोस्तों ये इंसान भी कोई बहुत टैलेंटेड और एक्स्ट्राऑर्डिनरी पर्सनालिटी बाला इंसान नहीं था ना ही उसके पास कोई ऐसी यूनिक कला थी जिसमें बहुत ज्यादा माहिर है लेकिन एक बात है भगवान जिस किसी इंसान को धरती पर भेजता है ना उसके हाथ में कुछ ऐसी चीज जरूर देता है जिससे वो इंसान इस चुनौती भरी दुनिया में चीज की बदौलत अपना अस्तित्व टिकाए रखे।
बो चीज जो कुछ नहीं आपको पास छुपा आपका टैलेंट। आपकी कला होती है जो इंसान जितनी जल्दी अपने टैलेंट को पहचानेगा वह उतना ही आगे बढ़ेगा और अगर पहचान नहीं पाया तो जिंदगी भर ठोकर खाता रहेगा। और खुद को कोस्टा रहेगा। 5 दिसंबर 1901 अमेरिका में जन्म होता है हमारी इस कहानी की हीरो का।
जिसने खुद में छुपे हुए टैलेंट को बड़ी जल्दी पहचान लिया था। लेकिन उसके पीछे भी एक वजह थी संघर्ष, जिसकी बदौलत उसने आगे जाकर दुनिया में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवाया।
उसने असल मैनोमे संघर्ष क्या होता है इसे करीब से जाना उसे महसूस किया, वह भी इतनी कम उम्र में जिस उमर में हमने संघर्ष नाम की ये सब्द नहीं होगा।
उसके घर के हालात इतने नाजुक थे की घर की बागडोर संभाले रखने के लिए उसे उसकी स्कूल जा कर भी अपने पिता के हाथ बाटना पड़ता था। लेकिन उसने इस हालत को कभी दोष नहीं दिया और खुशी-खुशी काम करता रहा। लेकिन जब भी उसे टाइम मिलता बह ड्राइंग करने लगता उसे ड्राइंग करने का बड़ा शौक था।
शौक भी इतना बड़ा कि एक बार तो कोयले से पूरे घर की दिवारी कालि कर डाली इसके लिए उसे अपने पिता से डांट भी खानी पड़ी थी। लेकिन कहते हैं ना शौक के आगे कोई भी चीज बड़ी नहीं होती।
हमारा हीरो डांट को एक कान से सुनता और दूसरे कान से निकाल देता और फिर से जहां जगह मिली वहां ड्राइंग करने लग जाता। मात्र 7 साल की उम्र में उसने अपने पड़ोसी के घोड़े की पेंटिंग बनाई और ये हुई है उनके पड़ोसी को पेंटिंग इतनी पसंद आई कि उन्होंने इस पेंटिंग को पैसे देकर खरीद लिया।
जब भी कभी वक्त मिलता तो बह नाइ की दुकान में जाता और वहां बैठकर मैगजीन में छपी तस्वीरों को draw करता और नाइ को दे। नाइ उन पेंटिंग को अपनी दुकान की दीवारों पर लगाता था।
बदले मैं नाइ उसके फ्री में बाल काट देता मगर उसका मकसद यह कभी नहीं था। वह पेंटिंग्स इसलिए बनाता था ताकि जो भी लोग वहां बाल कटवाने के लिए आए तो उसकी पेंटिंग को नोटिस करें और उसके टैलेंट को पहचाने।
और धीरे-धीरे ऐसा होने भी लगा। मगर घर के हालात बिगड़ते जा रहे थे इसलिए उसे अपने पूरे परिवार के साथ गांव से शहर में रहने के लिए आना पड़ा। क्योंकि शहर में पेट पालने के लिए छोटा-मोटा काम तो मिल ही जाता है।
लेकिन बहुत दिनों तक उसके पिता को कोई काम नहीं मिला। घर में कंगाली इतनी ज्यादा बढ़ने लगी थी कि खाने के लिए मोहताज होना पड़ रहा था। मगर किस्मत का साथ मिला और उसके पिता को पेपर बांटने का काम मिल गया।
उसके पिता को सुबह-सुबह पेपर और मैगजीन बाटने के लिए जाना पड़ता। काम इतना ज्यादा था कि उसके पिता उसे अकेले नहीं कर पाते थे इसीलिए हमारा हीरो और उसका भाई दोनों पिता के काम में हाथ बटाते।
इतनी संघर्ष बड़ी सिचुएशन होते हुए भी उसने इसका असर अपने टैलेंट पर रत्ती भर भी नहीं होने दिया। वह जब भी टाइम मिलता स्टेशन पर जाकर ट्रेन की पेंटिंग बना था। कई दिनों तक काम करने के बाद पिता ने पैसे जमा कर लिए थे जिससे घर का खर्चा भी चल सके और बच्चों को स्कूल में पढ़ाया भी जा सके।
उनकी पिता ने दोनों भाइयों का दाखिला स्कूल में करवाया। मगर सुबह सुबह जल्दी उठकर रोज कम पर जाने से वह उतना थक जाते थे कि स्कूल में जाकर बस बह सोने का काम करते। और इसीलिए बह स्कूल में सबसे कमजोर स्टूडेंट थी और उनकी रैंक हमेशा टॉप 3 में आती थी मगर नीचे से।
अब तक उसका सोख उसका जुनून से भरा टैलेंट हो चुका था। उसे अहसास हो गया था कि वह जो पेंटिंग बना रहा है यह ऐसे ही नहीं बना रहा है उसके लिए एक वरदान है और इस बरदान को सार्थक बनाना अब उसका अंतिम लक्ष्य होगा।
ये भी पड़े:
- Top 2 Best Short Motivational Story for Students
- Radha Krishna Story in Hindi | Eternal Love and Separation
और इसलिए अपने पैसे बचा बचा कर एक आर्ट इंस्टिट्यूट में दाखिला ले लिया। जब 19 साल का हुआ तब वर्ल्ड वॉर वन खत्म हुआ था इस बार उसने आर्मी जॉइन करने का सोचा वह आर्मी जॉइन करने के लिए गया मगर वह सेलेक्ट नहीं हुआ।
लेकिन उसने हार नहीं मानी और एंबुलेंस चलाने की जॉब के लिए अप्लाई किया। उसको फ्रांस में जाकर जॉब करनी थी और इसलिए वह फ्रांस चला गया। लेकिन उसने ड्राइंग करना अभी भी नहीं छोड़ा।
उसने अपनी एंबुलेंस को ही पेंटिंग से भर दिया। उसकी इस कला की कई लोगों ने तारीफ की। अगली साल उसने ये जब छोड़ दी और फिर से अपने देश लौट आया। और वापस आकर एक पेंटिंग स्टूडियो को जॉइन किया। यहां से अलग तरह की ड्राइंग बनाने का काम करना पड़ता था लेकिन यहां उसके साथ कुछ ऐसा हादसा हुआ जिसने बह अपनी जिंदगी में कभी नहीं सोचा।
कंपनी में उसे यह कहते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया कि उसे पेंटिंग बनानी ही नहीं आती। उसमें इमैजिनेशन और नहीं आईडिया की कमी है। अब आप ही सोचो बचपन से ही जुनून के साथ उसने अपनी कला को संघर्ष के समय पर भी संजोए रखा था उसी का तिरस्कार कर रहा था उस वक्त उस पर क्या बीती होगी, ऐसे हालत में most of the people खुद को हारा हुआ महसूस करते हैं।
उनका अपनी कला और अपने टेलेंट पर से विश्वास उठ जाता है। लेकिन हमारा हीरो एक जांबाज था अब तक जितनी कहानी मैंने बताइए उसने आपको यह तो पता चल ही रहा होगा कि हमारे हीरो ने किस तरह की परिस्थितियां देखी है और उन परिस्थितियों का किस तरह से सामना किया है।
उसने इस अपमान को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया उल्टा उसने अपमान का बदला लेने का सोचा और कैसे भी करके खुद की कंपनी खड़ी की। लेकिन कंपनी नहीं चली। उल्टा कंपनी के ऊपर इतना कर्जा बड़ गया कि उसे कंपनी को बैंक करप्त घोषित करना पड़ा।
उसके पास एक बैग बची थी जिसमें कुछ कपड़े और पेंटिंग के समान थे। वह बिल्कुल अकेला हो चुका था। लेकिन कहते हैं ना कि उसको खुद के ऊपर पूरा विश्वास होता है और जिसका साथ कोई नहीं देता उसका साथ खुद भगवान देते हैं। इस करो या मरो वाली सिचुएशन में उसके भाई ने उसका साथ दिया। और सेव करे हुए $2000 उसको दिए।
हमारे जाबाज हीरो ने फिर से एक नई स्ट्रेटजी से कंपनी शुरू की और वह कंपनी चलने लगी। काम इतना बढ़ने लगा कि लोगों को काम देना पड़ा। सोच कर देखो कुछ समय पहले खुद नौकरी की जरूरत थी वह आज खुद लोगों को नौकरी दे रहा था। उसके लिए यह कितने गर्ब की बात रही होगी। सब कुछ अच्छे से चल रहा था।
एकदिन बह ट्रेन से सफर कर रहा था और कागज पर ऐसे ही कुछ रैंडम चीजों को draw कर रहा था। इसी दौरान उसने एक बड़े कान वाले चूहे की तस्वीर बनाई। वह जब घर आया तो उसने अपनी वाइफ के कहने पर इस चूहे का नाम Mickey रखा।
उसने इस चूहे पे एक एनिमेशन फिल्म भी बनाई और उसे आवाज दी थी। उस वक्त किसी एनीमेशन को आवाज देना किसी अजूबे से कम नहीं था। जब Mickey Mouse का पहला शो दिखाया गया तो यह ऐसा तूफान लेकर आया जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की होगी।
दोस्तों ये कार्टून इतना ज्यादा पॉपुलर हुआ कि आज भी अमेरिकन हिस्ट्री की सबसे बेहतरीन कल्ट क्लासिक मूवीज में गिना जाता है। जब भी हम उनकी सफलता को देखते हे लगता है कि सफलता मिलने के बाद उन्होंने काफी जबरदस्त लाइफ बताई होगी।
लेकिन नहीं, उन्होंने मरते दम तक अपने काम को एक नई शुरुआत की तरह देखा। इस दौरान कई लोगों ने उनको धोखा दिया लेकिन जिसने जिंदगी भर ठोकर खाई हो उसको इन छोटे-मोटे झटको से कोई फर्क पड़ने बाला था।
ये भी पड़े:
बह ये सब चुनौतियों को पार कर सफलता की सीढ़ियां चढ़ता रहा। और साल 1966 में दुनिया को अलविदा कह दिया। दोस्तों ये कहानी थी The Walt Disney company की founder Walt Disney कि।
किसी वक्त अपने पिता के साथ अखबार बेचने वाले उस लड़के ने ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया Award के साथ और सैकड़ों Award जीतकर इस दुनिया को अलविदा कह गया। आज उनके द्वारा स्थापित की गई इस कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म निर्माता कंपनी में गिनी जाती है।
आज उनके कंपनी की नेटवर्क 176 बिलियन डॉलर हे। दोस्तों दुनिया में कोई भी इंसान हो फर्क नहीं पड़ता वह गरीब है या अमीर है। हर किसी को अपने स्तर पर संघर्ष करना पड़ता है।
संघर्षों को पार कर अगर कुछ बड़ा करना है तो अपनी कला और अपने आप पर विश्वास रखो देखना सफलता अपने आप आपकी दहलीज पर आ खड़ी होगी।
2) Jan Koum | Motivation Success Story in Hindi

Jan Koum नाम का ये बंदा जब facebook में Job मांगने के लिए गया तो उसे रिजेक्ट कर दिया गया लेकिन कुछ सालों बाद इसी बंदे ने फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को सदमे में डाल दिया।
और उसके बाद फेसबुक को इस बंदे के साथ एक लाख करोड रुपए की डील करनी पड़ी। जब कोई इंसान जिद्दी बनकर पागलपन से उतरता है ना तब इतिहास बनता है।
दोस्तों इस Success Story को लास्ट तक पड़ते समय अपनी अपनी आंख और कान खुले रखना क्योंकि आज का ये Success Story आपके अंदर एक ऐसा तूफान उठाने बाला है जिसक सामने आने वाली प्रॉब्लम की कोई औकात नहीं होगी।
इस Success Story उस इंसान की हे जो बहुत सारी प्रॉब्लम बहुत सारी रिजेक्शन को फेस करने के बाद जब अपनी जिद पर उतरा तो उसने फेसबुक को भी हिला कर रख दिया।
यह कहानी शुरू होती है 24 फरवरी 1976 को। जब इस महान इंसान का जन्म यूक्रेन में एक मजदूर फैमिली में हुआ। प्रॉब्लम तो यहीं पर आना शुरू हो गई थी इस बंदे की लाइफ में।
इनकी परिस्थिति इतनी खराब थी की शाम को खाना मिलेगा या नहीं इस बात की कोई गारंटी नहीं थी। कई बार अपनी भूख मिटाने के लिए घंटो लाइन में लग free food का सहारा लेना पड़ता था।
दोस्तों, ऐसे हालात में जहां पर लोग अपनी तकलीफों का रोना रोते हैं, ये बंदा महज 16 साल की उम्र में अपनी मां और दादी के साथ अमेरिका चला गया। वहां पर अपनी फैमिली की फाइनेंसियल कंडीशन ठीक करने के लिए यह इंसान दुकानों में झाड़ू और पोछा लगाने का काम करने लगा।
और साथ ही अपनी पढ़ाई भी करता रहे। और एक दौर ऐसा भी आया इस बंदे की लाइफ में की इसके पास अपनी बुक्स खरीदने तक के पैसे नहीं थे।
और उसी बिच उसकी मां कैंसर से तड़प रही थी। दोस्तों, ऐसी हालात में उस बंदे ने हर मानके के बजाय महान बनने की शुरुआत की। उसने रास्ता खोजा और उसकी की मां को इलाज के लिए सरकार से पैसे मिले।
इनमें से बचे पैसों से बंदे ने कुछ किताबें खरीदी और कंप्यूटर नेटवर्किंग का कोर्स किया। और 1997 में Yahoo में joob मिल गई। करीब 9 साल job करने के बाद जब इस बंदे की फाइनेंसियल कंडीशन ठीक हुयी तब इस बन्दे ने अलग करने का सोचा।
उसने job छोरी और ऐसे App को दुनिया के सामने लाने के बारे में सोचा जो सिर्फ एक फोन नंबर से लोगों को आपस में कनेक्ट कर सके। और यह से शुरू होते हैं उनके वर्ल्ड टेस्टिंग किस्से। जिसको सुनने के बाद आप अपने अंदर एक अलग एनर्जी फिल करोगे।
दोस्तों, ये बंदा जब अपनी Idea पर काम कर रहा होता है उसी बीच ये फेसबुक में Job मांगने के लिए जाता है और फेसबुक इस बंदे को रिजेक्ट कर देता है। क्योंकि उस वक्त फेसबुक को कहा पता होता है कि जिस बंदे को मैंने Reject किया है उनको होश उड़ने वाला है।
दोस्तों, कुछ दिनों बाद ही 2010 में इस बंदे ने WhatsApp लॉन्च कर दिया। जिसने 2011 में सफलता की एक ऐसी उड़ान भरी थी की फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के होश उड़ गए।
WhatsApp लोगों को इतना पसंद आया कि 2014 तक महज 5 सालों में ही इसमें 45 करोड़ यूजर कंप्लीट कर लिए और जिस फेसबुक ने ऐसे रिजेक्ट किया था उसी ने WhatsApp को ₹100000 करोड़ में खरीदा और WhatsApp के इस डिल केलिए Jan Koum ने उसी जगह को चुना जहां पर अपनी मां के साथ खाने के लिए घंटो लाइन में लगा कर ते थे।
ये बाँदा कहता है कि आपको अपना अतीत याद रखना बहुत जरूरी है क्योंकि यह आपकी आने वाली प्रॉब्लम से लड़ने की प्रेरणा देता है। अगर अपने हालातों का रोना रोते रहोगे तो ये दुनिया तुम्हे और रुलायेगी। इस लिए अपने बुरे हालातों पर होने से बेहतर है अपनी मेहनत से बदल डालो।
3) Sandeep Maheshwari | Motivation Success Story in Hindi

जिस उम्र में खेल,कूद,मौज मस्ती पढ़ना पढ़ाना है उस उम्र में किसी ने बस्ता छोड़ परिवार संभाला है। दोस्तों, आजका यह Story बहुत ही स्पेशल होने वाला है।
जब भी आप जिंदगी से हारने लगे, एक के बाद एक सफलता लगातार आपका रास्ता रोकने लगे, चारों तरफ से मुसीबतों का पहाड़ आपको घेर ले, जब आपको लगने लगेगी अब साला जिंदगी में कुछ नहीं बचा है तब अपना ये Website ओपन करना और यह आर्टिकल पड़ लेना।
क्यूंकि ये Story आपके अंदर जबरदस्त आग लगाने वाला है। यह Story हिंदुस्तान की उस इंसान के बारे में जिसे सुनने के बाद पहली बार मैंने जाना था कि अगर अंदर आग लगी हो।
तो इस दुनिया में कोई भी कुछ भी कर सकता है, जिसे सुनने के बाद हजारों लोग एक साथ रो पड़े थे, उस बंदे की कहानी सुनते सुनते अनुमान करना कि वह बंदा कौन है? नहीं तो आर्टिकल के लास्ट में तो आपको पता लग ही जाएगा।
मुझे अभी भी अच्छी से याद हे, मैं भूल नहीं सकता बह दिन 12 अगस्त 2014 first day of my college . हम सभी स्टूडेंट्स कॉलेज के सिंगार में बैठे हुए थे और सामने एक बंदे का वीडियो क्लिप हो रहा था जो बहुत बड़े सेमिनार में Speech दे रहा था।
मुझे नहीं पता था बह बंदा कौन है? कहां से है? लेकिन उस दिन इस बंदे की Speech सुनने के बाद मेरी आंखों में पानी आ गया और वह इंसान मेरी लाइफ की सबसे बड़ी Inspiration है।
ये Story एक ऐसे लड़के की हे जो अंदर से बिल्कुल अकेला था। जब वह स्कूल Life में था तब उसकी ज्यादा फ्रेंड्स नहीं थे। कभी कबार उसके साथ वाले स्टूडेंट ही उसे पीट दिया करते थे। उसका मजाक बनाते थे।
उस समय वह लड़का 10th स्टैंडर्ड में था। और उन दिनों में ही उस लड़के के पिता जी का Aluminum का बिजनेस बंद हो गया और इसी वजह से 10th क्लास में ही वो लड़का पढ़ाई के साथ-साथ छोटे-मोटे काम करने लगा।
जब उस बंदे ने अपनी 12th कंप्लीट की तो फाइनेंसियल लेवल पर उसके फैमिली की हालत बहुत ही खराब हो चुकी थी और उसके ऊपर प्रेशर भी भर चुका था। इस वजह से 12th पास करते हैं उस बंदे ने अपनी एक हेल्पलाइन ओपन कि जिसमे बह लोगों को बताने लगा 12th के बाद बाद आप कौन सा करियर चूस कर सकते हैं। और यहां से उस बंदे ने कमाए ₹4500 .
दोस्तों, ₹4500 कमाना हो सकता है हमारे लिए एक छोटी बातें लेकिन एक बार सोच कर देखो 18 साल की उम्र में इस बंदे की फाइनेंसियल कंडीशन बहुत ही खराब हो चुकी है उसके लिए खुद के बिजनेस मॉडल से ₹4500 कमाना कितना बड़ा एक्सपीरियंस रहा होगा।
दोस्तों, उसके बाद उसने बहुत सारे छोटे-मोटे काम की है, जैसे Network Marketing . यहां तक कि उसने खुद का liquid soap बना करके बेचा।
लेकिन हर जगह असफलता मिला। उस बंदे ने बीकॉम करने की सोची और Kirori Mal College में एडमिशन लिया। जहाँपर बह modelling और photography भी करने लगा। लेकिन फिरसे financial problem की वजह से उन्होंने 2 साल करके उसे भी छोड़ दिया। और वापस फोटोग्राफी से पैसे कमाने लगा।
दोस्तों, जहां पर वह बंदा फोटोग्राफी से 25 से ₹30000 कमा रहा था और यह बात है आज से 18-19 साल पहले की। एक बार सोच कर देखो उस वक्त महीने के 20 से ₹30000 कमाना मतलब कि आज की 80 से ₹90000 के बराबर होगा।
ये भी पड़े:
आज एक आम इंसान को ₹10000 – ₹15000 की jab भी मिल जाती है ना तो बह ₹10000 – ₹15000 में भी खुश हे। लेकिन यह बंदा खुश नहीं था। इसके अंदर कीड़ा था कुछ बड़ा करने का। इस बंदे ने अपना कैमरा बेचा और फिर एक Network Marketing Company Join की।
और 11 महीने के अंदर 125 लोगों की टीम के साथ बह उस वक्त महीने के लगभग एक लाख से ज्यादा कमाने लगा। लेकिन उस बंदे ने उस कंपनी को भी छोड़ दिया और खुद की एक Network Marketing Company Open की। लेकिन वह पूरी तरह फेल हो गया।
उसके बाद उस बंदे ने अपनी एक किताब लिखी लेकिन बह भी फ्लॉफ़ हो गई। उसके बाद बापस Camera ख़रीदा और वापस Photography करना शुरू किया।
वह बंदा वापस वहां से 30 से ₹40000 कमाने लगा। लेकिन दोस्तों जिस बंदे पर कुछ बड़ा करने की चुनौती हो ना बह तब तक नहीं रुकता जब तक बह बहुत बड़ा मुकाम हासिल नहीं कर लेता।
इस बंदे ने फोटोग्राफ में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बारे में सोचा और 2003 में 10 घंटे 45 मिनट में 122 मॉडल्स के 10000 फोटो शूट किए। और आंत में रिकॉर्ड बना दिया।
लेकिन वह बंदा वहां पर भी नहीं रुका और 2006 में Image Bazaar नाम की एक Website बनाई। जिसमे Indian models और Photographer की तस्वीरें डालने लगा। और उसके बाद उस बंदे ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। और दोस्तों आज Image Bazaar World की Largest Companies में से एक है।
अब तक तो आप समझ गए होंगे यह कहानी थी मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी (Motivational speaker Sandeep Maheshwari) जी की। जो अपनी वीडियो से लाखों लोगों को Motivate करते हैं।
और जिस Video ने मुझे सबसे ज्यादा motivate किया था वह था लास्ट लाइफ चेंजिंग सेमिनार (Last Life Changing Seminar) . उनके जीवन से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
जिनमें से तीन बातें मैं आपके साथ शेयर करना चाहता हूं, सबसे पहली बात अपने सपने बड़े रखो और लर्निंग पर ध्यान दो, जिंदगी में कोई भी बड़ा मुकाम हासिल करने के लिए डिग्री या सर्टिफिकेट से ज्यादा नॉलेज की जरूरत होती है अगर आपके पास नॉलेज नहीं है तो आपके डिग्री की कोई वैल्यू नहीं है।
Sandeep Maheshwari जी ने अपनी Seminar में एक बात कही थी (Success comes from Experience and Experience comes from bad Experience) सफलता अनुभव से आती है और अनुभव बुरे अनुभव से दोस्तों, इस लाइन का मतलब अगर आप लोग समझ गए तो बहुत कुछ हासिल कर लोगे।
दूसरी बात कुछ भी हासिल करने के लिए आप की उम्र या आपकी कंडीशन मायने नहीं रखती। बस एक कीड़ा चाहिए होता है अपने अंदर जो आपको बैठने ना दे।
और तीसरी बात, अभी आप की फाइनेंसियल कंडीशन कैसी है मुझे नहीं पता लेकिन आपकी कंडीशन जितनी ज्यादा खराब है आप की Success उतनी ही बड़ी हो सकती है। क्योंकि वह तक पहचनेमे जो पावर जो एनर्जी आपको लगानी पड़ेगी बह ओरो से कहीं ज्यादा होगी।
Rocket तेजी सेबही जाता है जिसमें Power ज्यादा होती है। इसलिए अपने आप को कुछ Lunch करो कुछ बड़ा करने के लिए। Failures आएंगे तो आने दो। जितने ज्यादा Failures आपको मिलेंगे उतने ज्यादा Experience और Knowledge आपके पास होगी। और एहि Experience और Knowledge आपको सफलता दिलाई।
Motivation Success Story in Hindi – Conclusion
आज की “3 Great People’s Motivation Success Story in Hindi” यदि आप सफल होना चाहते हो तो ये तीन कहानी पड़लो” ये कहानियाँ आपको केसा लगा ? आशा करता हु की आज की कहानी आपको बहुत ही अच्छा लगा हो।
अभी भी समय हे कुछ बड़ा करने का। इसलिए, आपने डूबी हुयी नींद से जागो और आगे बड़ो देखना सफलता आपकी चोकट पर दस्तक देगी।
दोस्तों ये तीनो “Motivation Success Story in Hindi” कहानी आपको केसा लगा कमेंट करके जरूर बताई। और ये कहानी पढ़कर आपकी जीबन में थोड़ा सा भी फड़क पड़ा तो हमारा ये कहानी लिखनेका मकशद पूरा हो जायेगा।
Motivation Success Story in Hindi – FAQ
Q. सफलता पाने के लिए पहला कदम किया है?
A. सफलता का पहला कदम है लक्ष्य तय करना और उस पर डटे रहना।
Q. किया सफलता सफलता में रुकावट बनती है?
A. नहीं, असफलता तो सफलता की सीढ़ी होती है।
Q. समय प्रबंधन से सफलता कैसे मिलती है?
A. जो व्यक्ति समय का सही उपयोग करना जानता है, वही आगे बढ़ता है।
Q. किया मुश्किलें सफलता को रोक सकती हैं?
A. नहीं, मुश्किलें तो इंसान को मजबूत बनाती हैं।
Q. सपनों को हकीकत में कैसे बदलें?
A. जब मेहनत और विश्वास एक साथ हों, तो सपने सच्चे हो जाते हैं।


