मित्रों “Top 2 Best Short Motivational Story for Students” विद्यार्थी के लिए प्रेरणादायक कहानी आपकी जीबन को बदल कर रख देगा। खाश करके जो बच्चे अभी पढ़ाई कर रहा हे।
Short Motivational Story for Students
प्रेरक कहानी एक ऐसा शक्ति हे जो पड़ता या सुनता हे उसके अंदर एक ऐसा ताकत, ऐसा जनून पैदा होता हे जो हर कठिन से भी कठिन कामो को आसानी से कर लेता हे।
हर मुसीबतो को मुस्कुराते हुए सामना करता हे। बड़ा से बड़ा संघर्ष को आसानी से जित लेता हे। बह कभी भी कोई कठिन काम से पीछे नेगी हठता ,बह कभी भी हार नहीं मनाता। बह सफलता हासिल करके ही दम लेता हे।
आप परीक्षा में असफल हुए, जीवन में नहीं | Life-Changing Success Story
Motivational Story in Hindi | रियल लाइफ स्टोरी इन हिंदी | True Motivational Stories | जबरदस्त मोटिवेशनल कहानी
एक लड़का पूरा साल मौज और मस्ती करके ही गुजर देता था। पढ़ाई लिखे में उसका बिलकुल भी ध्यान नहीं था। बह हर बक्त आपने फ़ोन में बेस्त रहता था। देखते ही देखते साल गुजर ने लगे और उस लड़का की एग्जाम आने लगे।
बह लड़का एग्जाम से पहले भी कोई पढ़ाई नहीं की और बिना पड़के एग्जाम दे देता हे और एग्जाम खतम होने की बाद बह फिर से बही पुराना जिंदगी में बापस चला जाता हे।
लेकिन कुछ दिन बाद जब बह लड़का रिजल्ट लाने स्कूल में गया तो देखा की बह एग्जाम में फेल हो चूका हे। ये देखकर बह लड़का हैरान हो जाता हे और बहुत परेशान इधर उधर घूमने लगता हे।
उसका दिमाग काम नहीं कर था। बह कभी ये सोचा ही नहीं था की बह एग्जाम में फेल हो जायेगा। बह घर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। आखिर उसका फेल होने की कारन उसे समाज में आया।
बह रस्ते में ही बहुत रोने लगे। रोते रोते घर में पहुंचा और आपने माँ को गले में लगाकर लगातार रोने लगे। बह लड़का आपने गलती माँ से माफ़ी मांगता हे और जोर जोर से रोता हे।
उसके ये रोते हुए देखकर माँ ने कहा, “कोई बात नहीं हे बेटा एग्जाम में ही फेल किया हे जीबन में नहीं।” उसकी माँ की ये बात सुनकर उसका दिल में थोड़ा दर्द कम होता हे।
ये भी पड़े:
- बुद्धिमान व्यक्ति यह 7 रहस्य किसी को नहीं बताते
- How to take the Right Decision in Life Gautam Buddha ki Kahaniya in Hindi
अगले दिन उसका रिस्तेदार उसका घर में आया और बह लड़का अपने घर में सोच रहा था की कोई मुझसे मेरा रिजल्ट के बारे में ना पूछे। ये सोचते ही सोचते एक रिस्तेदार ने पूछ ही लिया।
बेटा कल तुम्हारा रिजल्ट था ना? कितना नंबर आया? लेकिन लड़का ने छप चाप रहा कोई भी जबाब नहीं दिया क्यूंकि उसे हिम्मत ही नहीं था की किसीको बह आपने रिजल्ट के बारे में बताने की।
लेकिन उसका माँ ने कहा, मेरा लड़का बहुत ही अच्छे नंबर से पास हुआ हे। उसे 90% मार्क मिला हे। ये सुनकर उसके सारे रिस्तेदार चौक जाता हे। क्यूंकि सभी रिस्तेदारो को पता था की बह लड़का पढ़ाई लिखे में उतना भी अच्छा भी नहीं था जो 90% मार्क ला पाएंगे।
सारे रिस्तेदार उसकी माँ की बातो पर यकीन कर लिया। कुछदेर बाद जब सारे रिस्तेदार चला जाता हे तब बह लड़का उसकी माँ से कहा, माँ किया जरुरत था झूट बोलने की, सच ही कहे देता में थोड़ा अपमानित होता।
उसमे मेरा कोई चिंता करने की बात नहीं हे लेकिन जब बह लोग मेरी सच्चाई जानेंगे तब बह सभी रिस्तेदारो ने मिलकर आपको बुरे बात सुनाएंगे की एक माँ ने उसकी लड़का के लिए झूट बोला।
ये सुनकर माँ ने हस्ते हुए कहा, अरे बेटा अगर में ही तुझे नहीं समझ तो कौन समझेगा, तूने सिर्फ एग्जाम में कुछ नंबर ही कम पाया लेकिन जीबन की एग्जाम में तो नहीं हारा ना।
में तुझसे देखकर जी रहा हु इस दुनिया को देखकर नहीं। माँ ये बात सुबकर बह लड़का बहुत ही रोने लगा और आपने माँ की गले लगाकर कहने लगे आज जो तुमने मेरे लिए झूट बोला, इस झूट को में सच में बदलकर दिखाउंगी।
उसकी माँ की एक झूट ने बह लड़का को पूरी तरह बदल कर रख दिया। इसके बाद बह लड़का ने उसकी सारे बुरी आदत छोड़ कर बहुत ही मेहनत से पढ़ाई करने लगा। और अगले साल की एग्जाम में 90% से भी ज्यादा मार्क लेकर पास किया।
दोस्तो, हम लोग आपने जीबन में कभी ना कभी किसी ना किसी कामो में असफल हो जाते हे, तब हम ये ही सोचते ही की और हमसे कुछ नहीं होगा, हमारा जीबन ख़तम हो चूका हे इस जीबन में हम और कुछ भी नहीं कर सकता?
ये भी पड़े:
लेकिन नहीं बिलकुल नहीं, कुछ कामो में असफलता होने की मतलब या आपने स्कूल की एग्जाम में फेल होने का मतलन जीबन में असफल या फेल नहीं हे और अपना जिंदगी भी ख़तम नहीं हुआ हे।
आपकी आपने पिछले गलतिओ से शिक्षा लेकर फिर से नया कुछ शुरू करिये, आप अबश्य सफल होंगे। इसलिए जिंदगी में कभी भी हार मत मनो। एक दिन ना एक दिन सफल आप होकर ही रहेंगे।
Exam Motivational Speech | शार्ट मोटिवेशनल स्पीच इन हिंदी
True Motivational Stories | जबरदस्त मोटिवेशनल कहानी | Motivational Story in Hindi | रियल लाइफ स्टोरी इन हिंदी
दोस्त, अगर आप एक स्टूडेंट हो और आपकी एग्जाम नजदिग आने बाला हे लेकिन आपको पढ़ाई में बिलकुल भी मन नहीं लगरहा हे, अलसी महसूस हो रहा हे तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत काम आएगा, इसे जरूर पूरा पढ़िए।
अगर आप जित जाओगे तो बहुत ही अच्छी बात हे, सभी रिस्तेदार और सभी दोस्तो आपको साथ अच्छा बर्ताब करेगा लेकिन अगर आप हार जाते हो तो याद रखना “आप नालायक, अलसी” ये शब्द आपकी नाम से पहेले पुकारा जायेगा।
इसलिए आज अभी आपको जितना जला सकते हो जलाओ, आप जितना खुद को रगड़ सकते हो रगड़ो, आप जितना कड़ी मेहनत कर सकते हो करो, आप हसो, गाओ, नाचो कुछभी करो लेकिन खुद को जीबन में सफल होकर दिखाना।
आपको पता हे आपकी भबिष्य उज्जल करने केलिए आपकी माता-पिताओ को कितना सपनो का बलिदान देना पड़ा। इसलिए मेहनत इतना ही करना ताकि आप आपकी माता-पिताओ का सपना पूरा कर सको।
आपकी पिता का मान सम्मान और माँ की बिस्वास अभी आपकी हाथो में हे। कड़ी मेहनत करो, क्यों रुक जाते हो चार दिन मेहनत करके? आरे भाई बक्त लगता हे मेहनत की फल पाने में।
देखो आज से दो सालो बाद तुम कहा पहुंचोगे ये निर्धारित करता हे आज तुम किया कर रहा हो उसका ऊपर। और जब सफलता हमारी हे तब मेहनत भी तो हम लोगो को ही करना होगा।
हिम्मत नहीं हारना मेरा दोस्त अभी बहुत दूर चलना बाकि हे। और जो लोगो ने तुमसे कहा था की तुमसे कुछ भी नहीं होगा उन लोगो को भी तो करके दिखाना हे।
यदि ये दुनिया तुम्हारी ओपोजिट हो जाता हे और तुम्हारी आस पास को लोग अगर तुम्हारी ओपोजिट हो जाता हे फिर भी आपने आपको इतना शक्ति शाली बनाकर रखो, आपने आप के ऊपर इतना भरोषा रखो, जो करना ना मुमकिन हे बह में करके दिखाऊँगी तुम्हारी अंदर ये हिम्मत रहना चाहिए।
हाँ रास्ता तो थोड़ा कठिन होगा लेकिन दोस्त कभी भी हिम्मत मत हारना। इतना भरोषा और बिस्वास आपने आप पर तो रखना ही पड़ेगा क्यूंकि इसबार तुमको जितना ही होगा।
ये भी पड़े:
देखना जिन लोगो की कंधे पे जिम्मेदारी की बोझ रहता हे उन लोगो के पास गुस्सा करने की बक्त नहीं रहता। याद रखना अच्छा बक्त को देखने केलिए ख़राब बक्त को थोड़ा झेलना ही पड़ेगा।
इसलिए बड़ा बड़ा समस्या को आपने बुध्दि से उसका समाधान निकला ने की कोसिस करो। आपने शरीर के अंदर कमजोड़ि को आपने अंदर की शक्ति से आघात करो।
आपने को ऐसा तैयार करो की दुनिया देखते ही रहे जाई। आज हो हसरहा हे बह एकदिन बहुत बड़ा दर्द को सेहेन किया हे, आज हो सफल हुआ हे बह एकदिन बहुत ही कठिन संघर्ष किया हे।
बिना संघर्ष का किसी को भी सफलता नहीं मिलता मेरा दोस्त। जो खुद को जलाता हे बह बही आग में आपने आपको उज्जल करता हे।
Conclusion – निष्कर्ष –
दोस्त, आज की “Top 2 Best Short Motivational Story for Students | विद्यार्थी के लिए प्रेरणादायक कहानी” ये कहानियाँ आपको केसा लगा आप कमेंट करके जरूर बताना क्यूंकि आपकी एक कमेंट हमें बहुत ही मोटिवेट करता हे।
आज की ये “Top 2 Best Short Motivational Story for Students | विद्यार्थी के लिए प्रेरणादायक कहानी” उन सभी छात्रों केलिए हे जिसे बिलकुल भी पड़े में ध्यान नहीं देता।
क्यूंकि दोस्त इस दुनिया में जीने केलिए पढ़ाई बहुत जरुरी हे। इस आर्टिकल को पड़ने की बाद हमें बिस्वास हे की आप पढ़ाई में आपने जीबन की संघर्ष में 100% सफल होंगे।
॥धन्यवाद॥
और पड़े :
Read Also – यह भी पढ़ें: –
- Top 2 Best Short Motivational Story for Students | विद्यार्थी के लिए प्रेरणादायक कहानी
- Top 2 Best Chalak Lomdi Story in Hindi with Moral | चालाक लोमड़ी कहानी इन हिंदी | Moral Story in Hindi
- Top 5 Best Shikshaprad Kahani | बच्चों की शिक्षाप्रद कहानियां | पंचतंत्र की शिक्षाप्रद कहानियां | नैतिक शिक्षाप्रद कहानियाँ
- शीर्ष 5 सर्वश्रेष्ठ पंचतंत्र की शिक्षाप्रद कहानियां (Educative Stories from Panchatantra)
- Gautam Buddha Inspirational Story in Hindi | गौतम बुद्ध की प्रेरणादायक कहानी
- Top 2 Best Bedtime Stories in Hindi with Moral | बच्चे बेड पर सोने से पहले की सबसे सुन्दर नैतिक कहानियाँ