Motivation Meaning in Hindi – मोटिवेशन का मतलब हिंदी में

आज हम बात करेंगे Motivation Meaning in Hindi अर्थात मोटिवेशन का मतलब किया है? इसकी परिभासा, प्रकार, प्रकृति, बिशेषताएँ एबं कार्यप्रणाली किया है इसके बारेमे बिस्तर से चर्चा करेंगे।

दोस्तों, हमें लगता है, मोटिवेशन होना हर व्यक्ति को जरूरत पड़ता है, चाहे वह व्यक्ति सफल हो या असफल हो। जीवन में हर मोड़ पर कहीं ना कहीं कभी ना  कभी हमें (Motivation) मोटिवेशन का जरूरत पड़ता है, चाहे वह कोई भी कार्य के लिए क्यों ना हो।  इसलिए दोस्तों हम लोग सकारात्मक रुप से हमेशा मोटिवेट कैसे रहे आज उसी के बारे में बात करेंगे।

Table of Contents

Motivation Meaning in Hindi

Motivation का मतलब प्रेरणा जो की एक बहुत ही पावर फुल वर्ड हे। हमारे जीबन में कुछ भी काम को या हमारे जीबन की कोई उद्देश्य को पूरा करने के लिए हमें सदा प्रेरणा की यानि Motivation की जरुरत पड़ती हे। चाहे बह प्रेरणा बहार कोई लोगो की द्वारा मिले या किसी चीज को देखकर या आपने अंदर छुपी आत्म प्रेरणा से। 

हमें हमेशा Motivation यानि प्रेरणा की जरुरत पड़ता ही पड़ता हे। और प्रेरणा मिलने के बाद बह ब्यक्ति सफलता हासिल कर सकता हे। और जो ब्यक्ति Motivation यानि प्रेरणा नहीं लेता बह ब्यक्ति उनका पूरा जीबन अँधेरा में ही डूबा रहता हे। 

आज हम “Motivation Meaning in Hindi” की बारे में विस्तार से पढ़ेंगे –  (Motivation) मोटिवेशन का मीनिंग क्या होता है, (Motivation)मोटिवेशन का मतलब क्या है,  (Motivation) मोटिवेशन का परिभाषा क्या है, (Motivation) अभिप्रेरणा का विशेषता किया हे?,

(Motivation) मोटिवेशन कितने प्रकार का होता है, (Motivation) मोटिवेशन की प्रकृति क्या हे, और (Motivation) मोटिवेशन हमारे जिंदगी में कैसे कार्य करता है। तो मित्रो ,आइए जानते हे “Motivation Meaning in Hindi” बारे में बिस्तर से –

 मोटिवेशन मतलब हिंदी में 

Motivation Meaning in Hindi
Motivation Meaning in Hindi

हम सभी लोग मोटिवेशनल वीडियो देखता है या मोटिवेशनल ऑडियो सुनता है, लेकिन क्यों ? इसलिए देखते हैं कि आपको यह मोटिवेशनल वीडियो या ऑडियो अच्छा लगता है या मोटिवेशनल वीडियो देखकर या  मोटिवेशनल ऑडियो सुनकर आपका मन ताजा होता है या आपको आनंद मिलता है?

अगर आप मन में अभी भी इसीको लेकर के कोई संका हो, मैं मोटिवेशन वीडियो क्यों देखता हूं, में मोटिवेशन ऑडिओ क्यों सुनता हु तो आपको अवश्य इस प्रश्न का उत्तर जानना बेहद जरूरी है। 

 मोटिवेशन का मतलब क्या है? – What is the Meaning of Motivation?

Motivation Meaning in Hindi
Motivation Meaning in Hindi

(Motivation) मोटिवेशन एक तरह की  प्रेरकशक्ति है जो हमारा जीवन में बहुत मायने रखता है।  मोटिवेशन एक ऐसा प्रेरक शक्ति है जो हमारे अंदर कोई भी कार्य करने का जोश और  जुनून पैदा कर देता है।  हमारी काम करने का शक्ति 100 गुना बढ़ा देता है और हम वह कार्य ईमानदारी, लगन और मेहनत से पूरा करता है। 

(Motivation) मोटिवेशन पूर्ण रूप से हमारे काम करने की क्षमता को और अपना मन की अंदर जो भावना है बो भावनाओं को बढ़ाने का काम करता है। कोई भी ब्यक्ति मोटिवेट होने पर कठिन से कठिन काम भी उनको आसान लगजाता है।  और वह बेक्ति  हर काम आसानी से कर लेता है। और उनको बहुत जल्द सक्सेस भी मिलता है। 

(Motivation) मोटिवेशन का हिंदी अर्थ होता है अभिप्रेरणा।  अर्थात कोई भी व्यक्ति जब किसीको देककर या खुद की अंदर से प्रेरित होना। आमतौर पर  देखा जाए तो हमारे सब के अंदर मोटिवेशन रहता है।  ऐसी बात नहीं है जब तक हम को कोई बोलेगा नहीं तब हम मोटिवेशन नहीं होंगे।

या हम कोई मोटिवेशनल वीडियो देखेंगे तभी हम मोटिवेशन होंगे, या हम कोई मोटिवेशन ऑडियो सुनेंगे तभी हम मोटिवेशन होंगे, या हम मोटिवेशन आर्टिकल पड़ेंगे तभी हम मोटिवेशन होंगे,  ऐसी बात बिल्कुल नहीं है दोस्तों, मोटिवेशन हम सभी का अंदर जन्म से ही हमारी अंदर रहता हे।

ये भी पड़े:

और जन्म के साथ साथ प्राकृतिक रूप से सक्रिय हो जाता।  तब से हम जीवन में जो भी काम करते हैं उसका पीछे कोई ना को मोटिवेशन  का परछाई जरूर रहता है। 

शुद्ध हिंदी में कहा जाए तो  मोटिवेशन का हिंदी अर्थ है अभिप्रेरणा। लेकिन आमतौर पर हम लोग मोटिवेशन यह जो शब्द है यह हम बहुत ही कम लोग इस्तेमाल करते हैं हमको मोटिवेशन यह शब्द अभिप्रेरणा शब्द से आसान लगता है। मोटिवेशन का हिंदी अर्थ क्या है आमतौर पर सभी लोगों को पता है।  मोटिवेशन Word Motive  से निकला है जिसका अर्थ है उद्देश्य। 

 मोटिवेशन की परिभाषा क्या है? – What is the definition of motivation?

Motivation Meaning in Hindi
Motivation Meaning in Hindi
  • आमतौर पर देखा जाए तो (Motivation) मोटिवेशन की परिभाषा एक नहीं बहुत है उनमें से कुछ परिभाषा के बारे में हम जानेंगे। 
  •  प्रैरणा मनुष्य का जीवन में जो छुपा हुआ आत्मशक्ति है उसे जागृत करने में सहायता करती है। 
  • कोई भी व्यक्ति का अंदर जब पेरने की अनुभूति होता है तब उस व्यक्ति की  अंदर आत्मा शक्ति जागृत होता है और हमें सफलता  का  सही मार्गदर्शक प्राप्त होता है?
  • (Motivation) अभिप्रेरणा व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक स्थिति  का ऊर्जा बनाने में मदद करता है। 
  •  हर व्यक्ति को प्रेरणा सीखने का और समझने का  ही जीवन में सर्वोत्तम राजमार्ग है। 
  • (Motivation) अभिप्रेरणा हर व्यक्ति का कार्य आरंभ करने में मदद करती है और वह कार्य नियंत्रित और जारी रखने की प्रक्रिया है। 

 हमें मोटिवेट होने की आवश्यकता किस लिए पड़ती है? – Why do we need to be motivated?

Motivation Meaning in Hindi
Motivation Meaning in Hindi

हर व्यक्ति जीवन में सफल होना चाहता है। और सफल होने के लिए हमेसा हमारा जिंदगी में मोटिवेशन की आवश्यकता है। हम लोग को जीवन में बहुत सपना रहता है लेकिन हम चाह कर भी बो सपना पूरा नहीं कर सकता। हमें यह सोचना चाहिए क्या यह सपना पूरा किया जा सकता है?

हमारा जवाब है हां, जरूर पूरा किया जा सकता है। वह कैसे हैं?

वह एक ही उपाय है “मोटिवेशन” जो हमारा सपना पूरा करने का मार्गदर्शक है। बहुत रास्ता होता है सपना पूरा करने का जो हम लोग को आमतौर पर वह रास्ता दिखाई नहीं देता या हम बहुत सोचता है लेकिन हमारा विचार में नहीं आता। 

ये भी पड़े:

और जब हम दूसरे को देखता है या दूसरे की तरक्की देखकर वही काम शुरू करता है तब हमको वह रास्ता दिखाई देता है और वही रास्ते पर चलने से हम जिंदगी में हमारा सपना पूरा कर सकता है। 

यह भी बात है अगर हम किसी का द्वारा या खुद ब खुद प्रेरित होकर अगर वो काम करना चाहे तो हमें उम्मीद है वह सपना जरूर पूरा हो सकता है। 

 हमारे जीवन में मोटिवेशन काम कैसे करती है? – How does Motivation work in our life?

Motivation Meaning in Hindi
Motivation Meaning in Hindi

हम लोग हमेशा यह सोचता है हमारे जीवन में मोटिवेशन काम कैसे करता है? हमारा यह मानना है, जब कोई व्यक्ति यह समझ लेंगे प्रेरणा क्या होता है तब वह व्यक्ति जीवन में हर मुश्किलों का सामना करने में दुबारा पीछे नहीं हटता हे,

क्योंकि उनके अंदर मोटिवेशन का जोश और जुनून कूट-कूट के भरा रहता है। और उनको पता होता हे की हम एक दिन ना एक दिन सफल जरूर हो कर रहेंगे।

Motivation और Self – Awareness इन दोनों का बीच में एक गहरा रिश्ता है। हमें जब पता होता है हम क्या कर रहा है, और हम क्या करने जा रहा है, यह सही है ना गलत है, जब हमें सही और गलत का एहसास है जाता हे तब हमारा मन का शक्ति 100 गुना बढ़ जाता है।

और हमें मनोबल और आत्मा विश्वास दिलाता है, हमारा मन में यह विश्वास का जन्म होता है जो हम सही रास्ते पर चल रहा हूं या गलत रास्ते पर चल रहा हूं। मोटिवेशन (Motivation) होने पर हमारा विचारधारा में परिवर्तन हो जाता है।

क्या मोटिवेशन हमारे जीवन में आवश्यकता है? – Is motivation needed in our life?

मोटिवेशन (Motivation) का पहला नीति है (Need) जरूरत।  हम सभी जानते हैं कि हर इंसान का कुछशारीरिक और कुछ मानसिक जरूरतें होती है।शारीरिक जरूरत जैसा, खाना, कपड़ा, मकान, नींद, आराम इत्यादि। और मानसिक जरूरतकी बात करो तो पैसा, पावर, गाड़ी, सम्पद, सुख सुविधाएं, नकरी, प्रतिष्ठा इत्यादि। 

जब कोई भी व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक जरूरतों से कोई भी एक चीज कमी पड़ जाता है तो उसके अंदर मौजूद ई जो मोटिवेशन (Motivation) है वह बाहर आता है।

जिसके कारण उसके अंदर उस जरूरत को पूरा करने की इच्छा बढ़ जाती है। और दूसरी तरह देखा जाए तो कोई व्यक्ति मानसिक और शारीरिक जरूरतें पूरी करने के लिए दूसरों को देखकर भी मोटिवेट होता है। 

ये भी पड़े:

और वह वही काम करता है मोटिवेट होने के बाद, उन्हीं की तरह अपना इच्छा पूरी करने के लिए जोश और जूनून बार जाता है। हर इंसान की मन में कोई ना कोई उद्देश्य होता है,

Motivation Meaning in Hindi
Motivation Meaning in Hindi

कोई चीज को पाने का या कोई काम को पूरा करने का या कोई सपना पूरा करने का। जब तक इस उद्देश्य तक वह व्यक्ति नहीं पहुंचता है तब उनको संतुष्ट नहीं मिलता। 

फिर वह इस लक्ष्य तक पहुंचने की जीजान से कोशिश करने में जुट जाता है। लेकिन जब उसको अपना लक्ष्य पूरा करने के लिए रास्ते में बार-बार रुकावट आने लगती है तब उनकी अंदर का जोश कम होने लगता है। 

उसकी जीबन की  गति धीमी होने लगती है। और उसे महसूस होता है कि वह अपना लक्ष्य पूरा कर नहीं पाएंगे। और उसी बक्त पर उने (External Motivation) बाहरी प्रेरणा की जरूरत पड़ती है जो उसको (Internal Motivation) आंतरिक प्रेरणा की गति को प्रदान करने की शक्ति देता है। 

 मोटिवेशन का प्रकृति क्या है? – What is the nature of motivation?

मोटिवेशन (Motivation) एक मानसिक घटना है। जो हर व्यक्ति के अंदर जन्म लेता है। कोई भी व्यक्ति के पास चाहे सब कुछ क्यों ना रहे लेकिन उसके बावजूद भी कोई ना कोई किसी ना किसी चीस की जरूरत की कमी का एहसास होता है। और उसी चीज को प्राप्त करने के लिए वह व्यक्ति को (Motivation) मोटिवेशन होना बहुत जरूरी होता है। 

जब वह व्यक्ति चाहे वह आंतरिक प्रेरणा (Internal Motivation) से या बाहरी प्रेरणा (External Motivation) से प्रेरणा ले लेकिन बो अपना जीबन में सबसे आछा कार्य करता है। हर जरूरत की पूरी करने का जुनून कहीं ना कहीं किसी ना किसी व्यक्ति को अति सामान्य से बहुत ही बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करता है। 

 अभिप्रेरणा का विशेषता बताएं? – Describe the characteristics of motivation?

  • अभिप्रेरणा मन की एक आंतरिक भावनाएं हैं जो हर व्यक्ति को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करता है। 
  • अभिप्रेरणा एक ऐसी शब्द है जो किसी भी व्यक्ति की उनकी भावनाएं, उनकी इच्छाएं और उनके जरूरते उस व्यक्ति को कोई विशेष कार्य करने के लिए उत्साहित करता है। 
  • अभिप्रेरणा के माध्यम से हर व्यक्ति उनका अधूरा सपना पूरा कर सकता है, वह व्यक्ति मोटिवेशन होने के बाद उनका अंदर एक जोश, जुनून और आग पैदा हो जाता है, जो हर मुश्किल काम आसानी से कर लेता है। 
  • जो व्यक्ति मोटिवेशन होता है वह कभी भी गलत रास्ते पर नहीं चलता। 
  • मोटिवेशन होने पर कोई व्यक्ति गलत संगत में नहीं पड़ता, उनका मन में कभी गलत विचारधारा नहीं आता। वह हमेशा ईमानदार और सच्चाई के रास्ते पर चलता है। अपना लक्ष्य पाने के लिए और लक्ष्य को पूरा करने के लिए।
  • अभिप्रेरणा एक ऐसा शब्द है जो इंसान को कामयाबी कि मुकाम पर पहुंचा देती है। 

 मोटिवेशन कितने प्रकार का होता है? -What are the types of motivation?

Motivation दो प्रकार की होती हे।

  1. (Internal Motivation)  आतंरिक प्रेरणा
  2. (External Motivation)  बाहरी प्रेरणा

आतंरिक प्रेरणा  (Internal Motivation) 

आंतरिक प्रेरणा (Internal Motivation) इंसान के अंदर ही होता है। आंतरिक प्रेरणा इंसान के जन्म होने के साथ-साथ ही प्राकृतिक रूप में सक्रिय हो जाता है। तब उस व्यक्ति को दूसरों से मोटिवेट होना का कोई जरूरत नहीं पड़ता, क्योंकि वह खुद ही अंदर से प्रेरित होता हे। 

जब कोई विद्यार्थी आंतरिक रूप से प्रेरित होता है तब वह विद्यार्थी हमेशा पढ़ाई में सफलता हासिल करता है। उन्हें दूसरों की सहायता का जरूरत नहीं पड़ता, वह खुद पड़ के अपना काबिलियत से सफलता हासिल करता है, एवं वह व्यक्ति दूसरों को भी बिद्या बटनेमे सहायता करता है।

जब कोई व्यक्ति के अंदर आंतरिक प्रेरणा की जागृत होता है तब वह व्यक्ति जीवन में कभी निराश नहीं रहता। वह कोई भी काम करने जाता है तो उनको उसी काम में कामयाबी मिलता है। वह समाज के लिए भी अच्छा काम करता है। अगर आप आंतरिक प्रेरणा से प्रेरित होता है तो आपको सफलता जरूर मिलेगा।

ये भी पड़े:

बाहरी प्रेरणा (External Motivation) 

बाहरी प्रेरणा (External Motivation) का मतलब है जो लोग बाहर का प्राकृतिक परिवेश या वातावरण को देखकर प्रेरित होता है तब हम उसी को (External Motivation) या बाहरी प्रेरणा कहलाती है।

हम लोग बाहरी प्रेरणा या (External Motivation) बहुत तरीके से लेता है जैसे कोई मोटिवेशन स्पीकर का अच्छा वीडियो देखकर या कोई मोटिवेशन ऑडियो सुनकर या कोई मोटिवेशन आर्टिकल पड़ कर या हमारे साथ काम करने कलिक जो हमको अच्छा सलाह अच्छा मोटिवेट करता है उसके वजह से भी हम मोटिवेशन होता है, इसको भी हम (External Motivation) या बाहरी प्रेरणा कहलाती है। 

कोई भी व्यक्ति को देखकर हम कुछ भी सीखते हैं उनसे और वही सीख हम अपनाते हैं वहीं से हम पीड़ित होता है। 

 आत्म प्रेरणा क्या है? – What is Self-Motivation?

सारी दुनिया में हम लोग जीवन में कुछ ना कुछ उद्देश्य लेकर जन्म लेता है। और हम लोग जीवन में कुछ ना कुछ उपलब्धि हासिल करना चाहता है।  आदमी हमेशा आगे बढ़ने से पहले कहीं ना कहीं एक लक्ष्य या उद्देश्य होता है। और अपना आत्मविश्वास पर वह उद्देश्य सफल करने का कोशिश करता है।  इसी को हम आत्मा प्रेरणा बोलते हैं। 

जीबन में हर मोड़ पर कठिनाई आता है, हर कोई अच्छा काम करने जाता है तो मुसीबत का सामना करना पड़ता है। लेकिन उस समय कोई भी दूसरा व्यक्ति से प्रेरणा ना लेकर अपना खुद से प्रेरित होकर अगर वो काम सफल करें  तो हमें  मन में हौसला बढ़ जाती है और हमें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। 

वह खुद का आत्मविश्वास से हर सपना पूरा कर सकता है और अपना जीवन में अपना लक्ष्य पूरा करने में महारत हासिल कर सकता है। हम सभी को आत्म पैर ना होना आवश्यक जरूरी है तभी तो हम जीवन में आगे बढ़ पाएंगे। सबका अंदर आत्म प्रेरणा होता है लेकिन लेकिन हमें खुद को जागृत करना पड़ेगा हमारे मन में आत्मा विश्व विश्वास है वही हमारा सबसे बड़ी ताकत है। 

स्वयं को और दूसरे को प्रेरित करना है तो इन बातों का ध्यान रखिए 

  • आपको हमेशा अपना जिम्मेदारी निभाना चाहिए और आपने फैमिली के साथ वक्त बिताना चाहिए। हमेशा अपना फैमिली के साथ खुश रहना चाहिए। 
  • आपने परिवार में कोई भी परिस्थिति क्यों ना हो हमें हमेशा सब को प्रेरित करके एक हंसी खुशी जिंदगी गुजारना चाहिए।
  • हमेशा अपनों को मोटिवेशन रखे और अपना परिवार में या अपना दोस्तों को भी मोटिवेट कीजिए।
  • हमेशा अपना मैं व्यवहार अच्छा करिए और दूसरे के साथ भी अच्छा व्यवहार करिए।
  • एक अच्छा वक्ता बने और दूसरों को भी बात सुने।
  • अपना जीवन में हमेशा सबके साथ दोस्ती बनाए रखें और सबके साथ अच्छा बर्ताब करिए।
  • अपना काम के साथ-साथ भी दूसरों को भी मदद करने का कोशिश कीजिए।
  • हमेशा अच्छा मित्र बनाएं और उनकी दुख सुख में साथ देने का कोशिश कीजिए। 
  • नेगेटिविटी से  हमेशा दूर रहें। 
  • मन में हमेशा आनंद का उपयोग करें और कभी बुरी चिंता मत कीजिए। 
  • भविष्य के बारे में सोचते हुए अपना फैमिली के लिए सेविंग करके रखें। 
  • हमेशा सोच विचार के कर चले बेफिजूल का खर्चा बिल्कुल ना करें। 
  • आपका पिता माता का ध्यान रखिए और पूरा जिंदगी उनका सेवा कीजिए। 
  • अपना जीवन साथी के साथ अच्छा व्यवहार करें और उनका हर वादा पूरा करने का कोशिश करें। 
  • अपना बच्चों के साथ मिलजुल कर रहे और उन्हें अच्छा शिक्षा दें। 
  • हमेशा अच्छा सपना देखें और उसी सपने को पूरा करने के लिए जी जान से मेहनत कीजिए। 
  • अपना खुद का भविष्य को उज्जल बनाइए और साथ ही साथ अपना परिवार को भी उज्जल भविष्य देने का कोशिश करें। 
  • जिंदगी में ऐसा काम करें ताकि लोग समाज में आपका प्रशंसा ही प्रशंसा करें। 
“Motivation आत्मप्रेरणा एक शब्द ही नहीं यह एक (Natural Power) प्राकृतिक शक्ति है जो हमारा जीवन बदल सकता है। यह हर असंभव को संभव करने का क्षमता रखता है।  यह व्यक्ति का हर सपना पूरा करने का ताकत रखता है , एवं व्यक्तित्व निर्माण और सफल होने का मुख्य भूमिका पालन करता है।”

Motivation Meaning in Hindi – Conclusion

दोस्तों यदि आपको हमारा यह “Motivation Meaning in Hindi – मोटिवेशन का मतलब हिंदी में” पसंद आया तो आपका सुझाव हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

“Motivation Meaning in Hindi” ये पोस्ट का उद्देश्य हे की प्रेरणा का मतलब किया हे बहुत लोगो को सही से पता नहीं हे, और प्रेरणा किया हे, प्रेरणा हमारे जीबन में कैसे काम करता हे, हमें प्रेरणा मिलने पर हम कैसे सफल इंसान बन सकते हे,

ये सारि बात हम इस “Motivation Meaning in Hindi” पोस्ट बिस्तर से बताया हे ताकि हर इंसान एक सफल इंसान बन सके। 

हमारी पोस्ट Motivation Meaning in Hindi – मोटिवेशन का मतलब हिंदी में ” को समय निकलकर पढ़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद। इस प्रकार हमारे storyinhindi.net वेबसाइट के साथ बने रहें।

Motivation Meaning in Hindi – FAQ

Q. मोटिवेशन (Motivation) का असली मतलब किया होता है?

A. मोटिवेशन का असली मतलब होता है प्रेरणा – यानी कोई ऐसी ताकत जो हमें किसी काम को करने के लिए उत्साहित और तैयार करती है। और यह प्रेरणा हमें अपने लक्ष्य तक पहुँचने की ऊर्जा देती है।

Q. मोटिवेशन की जरूरत क्यों होती है?

A. मोटिवेशन हमें मुश्किल समय में हिम्मत देता है और हार ना मानने की ताकत देता है। इसके बिना कोई भी बड़ा सपना पूरा करना लगभग असंभव हो जाता है।

Q. Motivation कितने प्रकार होते हैं?

A. मुख्य रूप से Motivation सिर्फ दो प्रकार के होते हैं:

1. आंतरिक प्रेरणा (Internal Motivation) – जो हमारे भीतर से आती है, जैसे जुनून या आत्मविश्वास।
2. बाहरी प्रेरणा (External Motivation) – जो बाहरी चीज़ों से आती है, जैसे पुरस्कार, तारीफ़ या पैसा।

Q. किया Motivation हमेशा एक जैसा रहता है?

A. नहीं, मोटिवेशन समय-समय पर घटता और बढ़ता रहता है। इसलिए Motivation रोज़ाना बढ़ाने के लिए सकारात्मक आदतें और सोच ज़रूरी होती हैं।

Q. मोटिवेशन बढ़ाने के लिए किया करें?

A. सकारात्मक सोच रखें, प्रेरणादायक किताबें और कहानियाँ पढ़ें, अपने छोटे-छोटे लक्ष्य पूरे करें, अच्छे लोगों की संगत में रहें, खुद पर विश्वास रखें।

Leave a Comment